दरभंगा जिला के बहेड़ी:-प्रखंड क्षेत्र के जुड़िया चौक स्थित शनिवार को मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के लोग
लॉकडाउन के कारण फस गए लगभग 10 परिवारों के बीच मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में राशन वितरण किया गया।
प्रति परिवार 5 किलो आटा,एक-एक किलो आलू- प्याज,सोयाबीन,चीनी,चाय पत्ती,सरसों तेल,नमक व साबुन दिया गया।
प्रभावित परिवार के बीच आटा चावल अन्य खाद्य सामग्री वितरण किया गया जिससे पाकड़ चेहरा पर खुशी देखने को मिला।
साथ ही लोगो ने कहा कि सूखे जलावन की व्यवस्था करने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि
मानवता सेवा से बढ़ कर दूसरा कोई सेवा नही हैं।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख चंद्र भूषण सिंह,पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,अधिवक्ता प्रकाश झा,जदयू नेता राधा रमण मंडल,संतोष साह,नितिन कुमार चौधरी,अंकित कुमार,रामइकबाल यादव,बमबम सिंह,फूलो साह, अशोक साह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया नगर निगम आयुक्त कार्यालय में छठ पूजा व दीपावली को लेकर नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें उप नगर आयुक्त, नोडल पदाधिकारी सफाई एवं विनोद प्रसाद सहायक अभियंता उपस्थित थे। जिसपर नगर आयुक्त ने निर्देश दिया गया की दीपावली एवं छठ पर सभी पथों, घाटों […]
ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर। फारबिसगंज प्रखंड के अंतर्गत रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 8एव 9 एवं शिव मंदिर,एवं काली मंदिर में छात्र राजद फारबिसगंज विधानसभा प्रभारी रमन यादव ने सैनिटाइज और बिलिचिग पाउडर का छिड़काव करवाया। और उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति विपदा की इस घड़ी में आपके बीच आता है आपके तकलीफ को कम […]
सुभाष राम की रिपोर्ट। सहरसा-पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार शिविर में,शांति व सौहार्द को कायम रखने के लिए होली एवं शब ए बारात को लेकर शांति समिति की एक बैठक रखी गई। पस्तपार शिविर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह पर्व एकता , अखंडता और […]