समस्तीपुर : रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4, 5 एवं 6, 7 को पैदल उपरी पुल से जोड़ने वाला रेम्प विद्युत पॉल के बीच में आ जाने के कारण अधूरा था ।
जिस कारण यात्रीगण को प्लेटफार्म पर उतरने एवं चढ़ने के लिए सीढ़ी का ही प्रयोग करते थे ।
इस रेम्प को पूर्ण करने हेतु बिजली के पोल को हटाया जाना था जो बिना यातायात ब्लॉक किये संभव नहीं था ।लॉक डाउन के दौरान जब यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद किया गया तब मंडल प्रशासन ने यह निर्णय लिया था कि यात्री कार्यों को पुनः परिचालन से पूर्व इस रैंप के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा ।
मंडल प्रशासन द्वारा इस कार्य को चुनौती पूर्वक लेते हुए विद्युत पोल को रेम्प के बीच से हटाते हुए अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कर लिया है ।
जब लॉक डाउन समाप्ति के उपरांत यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ होगा तब यात्रियों को इन प्लेटफार्म पर उतरने अथवा चढ़ने के लिए इस रेम्प का प्रयोग कर सकेंगे । इस रेम्प के प्रारंभ होने से दिव्यांग जनों वृद्ध एवं बीमार यात्रियों,भारावाहकों आदि को काफी सहूलियत होगी ।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मही नाथ नगर पंचायत में आवास योजना के नाम पर 2 दर्जन से अधिक व्यक्तियों से अवैध उगाही किया गया जिसको लेकर महिनाथ नगर पंचायत के मुखिया दिनेश यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर आवास सहायक पर आरोप लगाया है कि आवाज सहायक मनोज […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया :- 159 बटालियन सीआरपीएफ ने जेल परिसर मुख्यालय में बटालियन का 19वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर यहां मेले का आयोजन किया गया,जिसमें सीआरपीएफ के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया। लोगों ने यहां लगे स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट भ्रष्ट प्रधानाध्यापक के विरोध में छात्र अभिभावक समेत छात्र छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला मारकर जमकर बरसे। मालूम हो कि प्रधानाध्यापक के नकारात्मक रवैया के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। जिसको लेकर छात्र अभिभावक प्रधानाध्यापक रमन कुमार रमन के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त […]