दूसरे राज्य से मजदूर एवं छात्रों को लाने के लिए जो देश में ट्रेनों का परिचालन शुरु हुआ है उस पर समस्तीपुर रेल मंडल भी इसकी तैयारी में जुट गयी है। डीआरएम अशोक महेश्वरी, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी विकास बर्मन सहित अधिकारियों ने शनिवार को स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम अशोक महेश्वरी ने बताया कि समस्तीपुर में ट्रेन की आने की अभी तक सूचना नहीं मिली है। लेकिन सम्भावना है कि जिसके लेकर तैयारी की जा रही है। वहीं डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि अगर ट्रेन समस्तीपुर आती है तो इसके लिए बस सहित एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था के लिए तैयारी की जा रही है। पैसेंजरों को आने के बाद क्वारंटाईन सेंटर भेजने के पहले डाक्टर की टीम को बुलाने की बात कही गयी है।
2,602 total views, 2 views today