ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
फारबिसगंज-हनुमान सेना अध्यक्ष राजा रमण भास्कर ने बयान जारी कर कहा 40 दिन से हर क्षेत्र मै हनुमान सेना द्वारा साबुन, माक्स , सेनिटाजेर , सूखा, राशन का वितरण किया जा रहा और जब तक लॉकडॉन पूर्ण रूप सै खत्म नही हो जाता तब तक हनुमान सेना के द्वारा ये कार्य जारी रहेगा, साथ ही समस्त जनता जनार्दन से अपील किया कि बेवजह बाहर न निकले सोशल डिस्टेनस का पालन करें खुद के समाज को भी स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रखने मे अपनी भूमिका को निर्वहन करें ।
तभी करोना वाइरस हारेगा ओर भारत जीतेगा ।
2,726 total views, 2 views today