आज दिनांक 4/5/2020 को समस्तीपुर जिला में कोरोना का पहला मरीज मिला। वहीं बेगूसराय जिले में भी दो कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन ऐहतियातन उपाय में जुट गई है। विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत बाल कृष्णपुर मङवा पंचायत का 25 वर्षीय युवक के covid 19 का जांच रिजल्ट पॉजिटिव आया है। इसी के साथ बिहार में कोरोना संक्रमित की संख्या 526 हो गई है।
समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति का स्वास्थ्य अभी सामान्य है। ये 26.04.20 को दिल्ली से ट्रक से समस्तीपुर स्थित अपने गांव आए थे। इनको क्वारांटिन कैंप में रखा गया था और जांच के लिए सैंपल लिया गया था। इनका contact tracing का कार्य प्रारंभ है। पूरे परिवार व संपर्क में आएं लोगों को चिन्हित कर क्वारांटाईन किया जा रहा है।वहीं विधापतिनगर के अंचलाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि तीन किलोमीटर के एरिया को sanitize और सील करने का कार्य किया जा रहा है। इस एरिया के सभी परिवारों के सभी व्यक्तियो की स्क्रीनिंग की जायेगी एंव कोरोना के लक्षण पाए जाने पर इसकी जांच भी कराई जायेगी।
दूसरी तरफ बेगूसराय जिले के बछबाड़ा प्रखंड के मरांची के एक युवक का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया। वहीं भगवानपुर प्रखंड के जोकिया पंचायत के एक युवक का भी जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद उनके परिवार वाले को जांच के लिए भेज दिया गया है।
दोनों गांव में प्रशासन मुस्तैद हो गया है। पॉजिटिव आए शख्स के संपर्क में आने वाले सभी रिश्तेदारों एवं अन्य लोगों को भी ट्रेक किया जा रहा है। वहीं गांव को सैनिटाइजर कर सील करने की कारवाई भी की जा रही है।
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओ में खास उत्साह देखा जा रहा है तो वही कई पंचायत में लोगों ने पंचायत जन प्रतिनिधि के परिवर्तन को लेकर मन बना लिया है बताते चलें कि पीछे पांच वर्षो में पंचायत के विकास कार्य को लेकर पंचायत के लोगों ने नाराजगी […]
सतीश यादव / हसनपुर / रिपोर्टर। समस्तीपुर / हसनपुर प्रखंड अंतर्गत मंगलगढ़ के सुंदरिया नगर टोल मुख्य सड़क से खराज SH रोड मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक राजकुमार राय के द्वारा किया गया। बिहार सरकार ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत sh58 से मंगलगढ़ सुंदरिया नगर तक पद की […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया :- श्री गणेश चतुर्थी पर्व पर श्री रामचरितमानस समिति के द्वारा आजाद पार्क में 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का श्री गणेश पूजा अर्चना की गई समिति के अध्यक्ष मुना डालमिया ने पुजारी सुरेंद्र पांडे, राकेश पांडे, दीपक पांडे, के निर्देशन में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विशेष पूजा […]