साथ ही श्री झा ने कंटेंमेन्ट जोन में गस्त के समय बिना मास्क लगाए तस्वीर वाइरल मामले में बताया कि उस समय एस डी पी ओ पुष्कर कुमार, नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन, मुख्य पार्षद रितेश राय आदि कंटेनमेन्ट जोन के लोगों से हाल चाल जानने के लिये प्रशासन गस्त करने के दौरान आवास पर आए।हाल चाल जानने के बाद अधिकारियों को अपने आवास से छोडने के लिये गए ।उस समय भी उनके पास मास्क था परन्तु मास्क के डोरी टुट जाने के कारण जेब में रख लिए थे।
श्री झा ने बताया कि वे एक समाजिक कार्य कर्ता हैं इस नाते अपने साथ पुरा समाज की भी चिन्ता है ।