लॉक डाउन को लेकर कोटा मे फसे छात्रो का सुबह समस्तीपुर पहुची। छात्रो ने बताया कि रेल कर्मी ने बताया कि बीस कोच का ओट्रेन छात्रो को कोटा से लेकर चली है। सरकार की तरफ से भाड़ा न ही लिया गया है। छात्रो मे खुशी देखा गया औ सरकार की तारीफ किया। लॉकडाउन के चलते राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं को लेकर स्पेशल ट्रेन सुबह 7 सात बजे समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंची। यह ट्रेन सोमवार को 12 बजे ट्रेन कोटा से दरभंगा के लिए चली थी। बीस कोच के इस ट्रेन में दरभंगा और मधुबनी जिला के लगभग एक हज़ार छत्र सवार थे। दरभंगा स्टेशन पर इनकी स्क्रीनिंग की व्यवस्था गई।
छात्रों ने बिहार सरकार और रेल प्रशासन को घर पहुंचने के लिए धन्यबाद दिया है।
2,667 total views, 2 views today