समस्तीपुर। शहर से सटे रहमतपुर चकनूर पंचायत में ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई और एक घायल हो गया है। यह घटना मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर गांव की है। जहां के निवासी रामदुलारी देवी ( 57 वर्ष ) की मौत हो गई एवं उनकी बेटी ठनका की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी है, जिसका इलाज शहर के सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह दोनों खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान आयी तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। वर्षा बचने के लिए दोनों एक पेड़ के पास खड़े हो गए, इसी समय अचानक पेड़ पर ही ठनका गिर गया। इससे पेड़ के नीचे खडे रामदुलारी देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, अउसकी बेटी घायल हो गयी। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की सूचना जैसे गांव के लोगों को मिली पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।
सूचना पाकर गांव के लोग दौड़ते हुए घटना स्थल के पास पहुंचे। जहां दोनों पड़े थे। लोंगो ने देखा कि महिला की मौत हो चुकी ,जबकि बच्ची तड़प रही थी। गांव के लोगों ने ही घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। ठनका के चपेट में आने से उसका शरीर पूर्णतया काला हो गया था।
इस संबंध में स्थानीय मुखिया मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि यह घटना आपदा की है।
जिसमें एक महिला की मौत हो गई व उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी है।इसमें मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा।
जन सुराज पदयात्रा के 103वें दिन की शुरुआत मधुमालत पंचायत स्थित राम जानकी मंदिर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ माधोपुर मधुमालत से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया मध्य, मथुरापुर, बड़हरवाकला पूर्वी, बड़हरवाकला पश्चिम, कररिया होते हुए संग्रामपुर प्रखंड के मधुबनी […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत वार्ड सात नवटोलिया गांव में 6 वर्ष पूर्व लाखों रुपए की लागत से बने आंगनवाड़ी भवन ठेकेदारों के द्वारा आधा अधूरा बनाया गया। मालूम हो कि बलेठा पंचायत के नवटोलिया पचाठ वार्ड सात में जगरूप यादव के जमीन पर बने 6 वर्ष पूर्व आंगनवाड़ी […]
के.के. शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्टर। समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा नगर पंचायत के रोसड़ा वार्ड नंबर 16 स्थित कचरे की अंबार लगा हुआ है।रोसड़ा शहर के कचरा इसी जगह पर रखा जा रहा है जिससे आने जाने आम राहगीरों से लेकर स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतें आ रही है । बारिश होने के […]