उस बेरहम शहर में अब ना रखेंगे कदम आज के बाद..। छौड़ाही पहुंचे प्रवासी कामगार कह रहे हां मैं अब जिंदा हूं। लॉकडाउन के कष्ट को याद कर सिहर जाते हैं कामगार।
(बेगूसराय) : दर्द भरे वह 42 दिन मौत से कम नहीं थीं। परदेश में कोरोना बिमारी के भय से कांपते हम लोगों को पेट की आग पल पल तरपा रही थी। लेकिन, अपनों के पास लौटने का हौंसला से थमी हुईं सांसें फिर चलने लगीं।
बुधवार को स्पेशल ट्रेन से लाए गए प्रवासी कामगार डर भय भूख की आपबीती सुनाते-सुनाते कई लोगों की आंखें भर आईं। क्वारंटाइन किए गए के कुछ लोगों ने जब अपनी कहानी सुनाई तो रोंगटे खड़े हो गए। चेहरे पर निकली हुई हड्डी और धंसी हुईं आंंखे भी बहुत कुछ कह रही थीं।
लखनपट्टी निवासी मोहम्मद जावेद अख्तर, ऐजनी के मोहम्मद मुज्जवर ने बताया कि गांव से केेेरल के त्रिचूर जिलेे के उल्लूर में काम करने गया था। राजमिस्त्री के रूप में नौ हजार हर महीने और ओवर टाइम का पैसा तय था। किराये पर एक कमरा लेकर हमलोग रहने लगे। होली के बाद रमजान मनाने घर लौटने की योजना बना ही रहे थे कि 24 मार्च को एकाएक काम बंद हो गया। मालिकों ने बताया कि लॉकडाउन हो गया है।
बताया कि हम लोगों ने आरजू मिन्नत भी की कि किसी तरह बिहार पहुंचा दिया जाए, कितु उन लोगों ने यह कहकर मना कर दिया कि फिलहाल संभव नहीं। इसी बीच वहां से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सारी सीमाएं सील कर दी गईं। पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई। हमलोगों के सामने आगे कुआं, पीछे खाई। अब न तो खाने को कुछ था और न ही घर लौटने का उपाय। जान का भय अलग से। एक सप्ताह तक गुड़ के साथ पानी पीकर प्राण रक्षा किया। कोई किसी की मदद नहीं कर रहा था।
एक मई को जब यह मालूम हुआ कि घर लौटने के लिए ट्रेन खुलने वाली है, तब मन में कुछ आशा जगी। इसी आशा के साथ हम लोग वहां से दो बजे रात में ही पैदल चल दिए। तीन दिन में हम लोग पैदल 95 किलोमीटर चलकर त्रीशुर पहुंच गए। बीच में पुलिस की सख्ती से नजर भी बचानी पड़ रही थी। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चार मई की रात ट्रेन में 1000 का टीकट देकर बैठा दरभंगा जंक्शन तक पहुंचा दिया गया। इसके बाद बस से छौड़ाही लाया गया। अपने मिट्टी को छुए तो जिंंदा होने का एहसास हुआ। अब चाहे जो हो, उस बेरहम शहर में नहीं जाएंगे।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया : बेलदौर : स्थानीय प्रशासन अपने लो लश्कर के साथ एनएच से सटे घरों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कर रहे हैं। मालूम हो कि एनएच 107 का चौड़ीकरण हो रही है । वही चौड़ीकरण कार्य में बाधित करने वाले घरों को 2 दिन से अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है। […]
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा पक्की सड़क के पास सघन गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर ताजपुर थाना की पुलिस ने तीन अपराधियों को लोडेड पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, उपरोक्त जानकारी सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी, वहीं डीएसपी प्रीतिश कुमार ने […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया/फारबिसगंज-कोरोना संकट से प्रभावित गरीब परिवार के सहायतार्थ विश्व हिंदू परिषद धर्मप्रसार,बजरंग दल फ़ारबिसगंज द्वारा आज 15वीं दिन राशन किट वितरण किया गया। उक्त बातें स्थानीय सवालियां कुंज ठाकुर बाड़ी महावीर मंदिर में कार्यकर्ताओं संग राशन किट की तैयारी करने के दौरान विहिप के प्रांत परियोजना प्रमुख स्वेताभ मिश्रा, बजरंग दल […]