दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत समधपुरा गांव के भगवती स्थान स्थित स्वर्ण समुदाय के नेता अभिषेक कुमार सिंह उर्फ भवेश सिंह ने महाराणा प्रताप सिंह के जंयती पर उनके फोटो पर फूल माला अर्पण कर याद किये महाराणा प्रताप सिंह को।
महाराण प्रताप सिंह सिसोदिया उदयपुर मेवाड सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे। उनका नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज है महाराणा प्रताप वीरता और दृढ प्राण के लिए अमर हैं। मुगल सम्राट अकबर को कई बार युद्ध में पराजित किया ।