समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र में चंद्र कांत गौड़ी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
बता दें की समस्तीपुर में 6 नये पॉजिटिव केस आने के बाद जिला में हड़कंप मच गया। हलाकि 2 केस हसनपुर क्षेत्र से सामने आया है।
जिसे देखते हुए हसनपुर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया । काले ,जगरनाथपुर, फुलहारा,दुधपुरा बजार, में दुकानदार को हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने कई निर्देश दिए। 6 बजते ही दुकान की सटर डाउन करें।
साथ ही समान लेने आये लोगों को सोशल डिस्टेंस देखते हुए समान दें, समान देते समय हाथ में ग्लोप्स लगा कर समान दें । जो लोग मास्क ना लगाए हों उन्हें समान ना दें ।
वहीं दुधपुरा बजार स्थित पुलिस कैम्प पर उपस्थित पुलिस बल को निर्देश दिया गया की बजार में भीड़ ना लगे , उस पर विशेष ध्यान रखें साथ ही जिन दुकानों को खोलने का आदेश नहीं है वह अगर दुकान खोलते हैं तो उन पर कानून करवाई होगी।
इस मौके पर उपस्थित हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ,एस आई विजय सिंह, एस आई संजय सिंह दल – बल के साथ दिखे।
राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट। खगड़िया भगवती स्थान के स्टोर रूम में आग लग जाने से लाखों रुपया का संपत्ति जलकर राख हो गया। उक्त आगजनी की खबर जब ग्रामीणों को मिली तो आनन-फानन में उक्त स्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के […]
बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज के समीप उस समय भगदड़ मच गयी जब पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए लाठियाँ चलाई | दरअसल इस केंद्र पर बेन और एकंगर सराय पंचायत चुनाव का मतगणना कराई जा रही है मुख्य द्वारा पर चेकिंग के बाद प्रत्याशियों के प्रवेश दिया जा रहा था मगर […]
ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह समस्तीपुर- प्री-मानसून की पहली ही बारिश ने समस्तीपुर नगर निगम की सारी तैयारियों की पोल खोल दी है। पहली ही बारिश ने शहर के पुराने जख्म को फिर कुरेद दिया। हर साल की तरह शहर की तमाम सड़कें फिर जलमग्न हो गईं और एक बार फिर नगर निगम के बड़े-बड़े […]