समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र में चंद्र कांत गौड़ी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
बता दें की समस्तीपुर में 6 नये पॉजिटिव केस आने के बाद जिला में हड़कंप मच गया। हलाकि 2 केस हसनपुर क्षेत्र से सामने आया है।
जिसे देखते हुए हसनपुर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया । काले ,जगरनाथपुर, फुलहारा,दुधपुरा बजार, में दुकानदार को हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने कई निर्देश दिए। 6 बजते ही दुकान की सटर डाउन करें।
साथ ही समान लेने आये लोगों को सोशल डिस्टेंस देखते हुए समान दें, समान देते समय हाथ में ग्लोप्स लगा कर समान दें । जो लोग मास्क ना लगाए हों उन्हें समान ना दें ।
वहीं दुधपुरा बजार स्थित पुलिस कैम्प पर उपस्थित पुलिस बल को निर्देश दिया गया की बजार में भीड़ ना लगे , उस पर विशेष ध्यान रखें साथ ही जिन दुकानों को खोलने का आदेश नहीं है वह अगर दुकान खोलते हैं तो उन पर कानून करवाई होगी।
इस मौके पर उपस्थित हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ,एस आई विजय सिंह, एस आई संजय सिंह दल – बल के साथ दिखे।
रौशन कुमार की रिपोर्ट गया बिहार आज महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांति वीर योद्धा, शहीद बैकुंठ शुक्ला जी की 88 वीं शहादत दिवस के अवसर पर गया महानगर विकास संघर्ष समिति के तत्वाधान में गया केंद्रीय कारा के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर इसका नामकरण शहीद बैकुंठ शुक्ला केंद्रीय कारा कराने हेतु आवाज बुलंद किया गया। […]
समस्तीपुर जिले के कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर राजद के प्रखंड अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l अध्यक्षता व संचालन राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने की l बैठक में बूथ कमिटी , पंचायत कमिटी तथा प्रखंड कमिटी पर चर्चा हुई l राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को संशोधित […]
बरारी थाना में जमीन को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक वंशावली में दो जीवित भाई को मृत एवं एक मृत बहन को जीवित बता कर फर्जी वंशावली बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है l मामला बरारी थाना क्षेत्र के शीशिया पंचायत का है ,जहां मोहम्मद इदरीश नाम के […]