समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत मोधुरापुर एवं विभिन्न गांवो मे जाकर महादलित टोला मे जरूरत मंद लोगों के बीच साबुन मास्क ,वितरण किया गया हैं।
वहीं शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत घिवाहि पंचायत में भी जरूरत मंद लोगों के बीच साबुन ,मास्क वितरण किया गया। वहीं समाज सेवी कांग्रेस प्रखंड महासचिव व युवा नेता अजीत कुमार सिंह ने कहा की
कोरोना संक्रमित के कारण लोगों मे दहसत का माहौल बना हुआ हैं। डरने की बात नहीं है सरकार हरसंभव आपकी मदद में लगे हुए हैं स्वास्थ्य कर्मी पुलिस कर्मी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता आपको मदद करने के लिए तैयार हैं आप घर में रहे हैं सरकार की इस मुहिम को सफल बनाएं सोशल डिस्टेंस का पालन करें तभी कोरोना जैसे महामारी के करि को तोड़ कर विजय प्राप्त कर सकेंगे इसलिए अपने परिवार के साथ घर में रहें सुरक्षित रहें।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। दोहरी हत्या कांड को लेकर बेलदौर पुलिस ने मृतक धनंजय सिंह के पुत्र के आवेदन पर अभिषेक कुमार उर्फ पमपम समेत 20 व्यक्तियों के ऊपर मामला दर्ज किया। उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलदौर पुलिस ने तीन व्यक्ति जिसमें अनंत सिंह उनके पत्नी सीता देवी एवं अमल किशोर सिंह […]
गया धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद, द्वारा होली मिलन का आयोजन,गया के सोना निवास,चाँद चौराह,में किया गया है जिसमे विश्व हिन्दू परिषद के गया जिलाअध्यक्ष डॉ नन्द किशोर गुप्ता, जिला मंत्री अभिषेक कुंवर एवं महानगर उपाध्यक्ष शिव शरण,सह मंत्री अजय सिंह प्रान्त के अधिकारी आशीष अग्रवाल एवं प्रेम नाथ टैया […]
सुधांशु कुमार सिंह रिपोर्टर दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र केभछछी उजैना पंचायत भवन स्थित बहेड़ी पुलिस मित्र के द्वारा लोगों को तीसरे लॉक डाउन में समझाते दिखे। पुलिस मित्र द्वारा लोगों को कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचाव हेतु लोगों से अपील की जा रही है। वहीं पर पंचायत के मुखिया मणिकांत यादव ने […]