बेगूसराय जिले के बखरी में रालोसपा द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम कैद में है मीडिया,जनता है विवश,बैठें धरना पर मनायें कला दिवस।”के अंतर्गत बखरी रालोसपा के प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत कुमार अपने पर मुंह पर काली पट्टी लगाकर पांच सूत्री मांगों के समर्थन में दो घण्टे का उपवास रखा । तथा उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में सरकार आमलोगों को सहायता करने में विफल हो गयी है,अप्रवासी मजदूर लोग भेड़-बकरी की तरह पैदल,साइकिल से,ट्रक में छुपकर तो कहीं जंगल-जंगल,तो कहीं रेल पटरी होकर दहशत के साये में घर की तरफ भाग रहे हैं,चूंकि उन्हें कोई देखने वाला नही है,तो दूसरी तरफ गांवों में रहनेवाले रोजमर्रे की कमाई पर गुुजर बसर करने वाले आम-आवाम आर्थिक तंगी से परेशान है।आये दिन सड़क एवं रेल की पटरियों पर बदहवास भागते मजदूरों की तस्वीरें सरकार की नकामी उजागर कर रही हैं। तो वहीं अधिकांश केरेंनटाईन सेंटर पर सरकारी सुविधाओं का अभाव के विरोध में बोलने वाले मजदूरों पर लाठियां बरसा कर विरोध की आवाज को दबाया जा रहा,यहां तक कि मीडिया पर भी प्रतिबंध लगा कर कवरेज करने से भी रोका जा रहा है,कुल मिलाकर तानाशाह का शासन जैसी स्थिति दिखाई दे रहा हैं।
इसलिय हम मांग करते हैं कि प्रवासी मजदूरों को घर वापसी की जाय, एवं उनके खाते में 10000 रुपये दिए जांय,बिहार में रह रहे लोगों के खाते में 1000 रुपये की दूसरी किश्त की राशि अबिलम्ब भेजी जाय,गांव में रोजगार की उपलब्धता हेतु ठोस रणनीति बनाई जाय,किसानों की फसल क्षतिपूर्ति अबिलम्ब दी जाय एवं केरेंनटाईन सेंटर से मीडिया के कवरेज करने के रोक को तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाय।
नोट:- बखरी से जीतेंद्र कुमार के रिपोर्ट पर आधारित खबर।
निशा सिंह / फिल्म डिस्क :- बिहार के लोकप्रिय ‘लौंडा नाच’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध मंच कलाकार रामचंद्र मांझी को राष्ट्रपति द्वारा देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि रामचंद्र मांझी सारण जिले के नगरा, तुजारपुर के रहने वाले हैं। मांझी भिखारी ठाकुर की […]
चंदन कुमार की रिपोर्ट। बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के द्वारा राज्यव्यापी आवाहन पर आज रोसड़ा अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन के दौरान केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर बढ़ते महगाई को लेकर निशाना साधा। खेत मजदूर यूनियन के कार्यकताओ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर डटे […]
मंत्री, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षक नियुक्ति से संबंधित दिनांक 17 जनवरी 2022 से दिनांक 28 जनवरी 2022 तक होने वाली काउंसलिंग के सफल आयोजन हेतु राज्य के सभी जिलाधिकारियों एवं शिक्षा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी, जिला शिक्षा […]