बेगूसराय जिले के बखरी में रालोसपा द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम कैद में है मीडिया,जनता है विवश,बैठें धरना पर मनायें कला दिवस।”के अंतर्गत बखरी रालोसपा के प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत कुमार अपने पर मुंह पर काली पट्टी लगाकर पांच सूत्री मांगों के समर्थन में दो घण्टे का उपवास रखा । तथा उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में सरकार आमलोगों को सहायता करने में विफल हो गयी है,अप्रवासी मजदूर लोग भेड़-बकरी की तरह पैदल,साइकिल से,ट्रक में छुपकर तो कहीं जंगल-जंगल,तो कहीं रेल पटरी होकर दहशत के साये में घर की तरफ भाग रहे हैं,चूंकि उन्हें कोई देखने वाला नही है,तो दूसरी तरफ गांवों में रहनेवाले रोजमर्रे की कमाई पर गुुजर बसर करने वाले आम-आवाम आर्थिक तंगी से परेशान है।आये दिन सड़क एवं रेल की पटरियों पर बदहवास भागते मजदूरों की तस्वीरें सरकार की नकामी उजागर कर रही हैं। तो वहीं अधिकांश केरेंनटाईन सेंटर पर सरकारी सुविधाओं का अभाव के विरोध में बोलने वाले मजदूरों पर लाठियां बरसा कर विरोध की आवाज को दबाया जा रहा,यहां तक कि मीडिया पर भी प्रतिबंध लगा कर कवरेज करने से भी रोका जा रहा है,कुल मिलाकर तानाशाह का शासन जैसी स्थिति दिखाई दे रहा हैं।
इसलिय हम मांग करते हैं कि प्रवासी मजदूरों को घर वापसी की जाय, एवं उनके खाते में 10000 रुपये दिए जांय,बिहार में रह रहे लोगों के खाते में 1000 रुपये की दूसरी किश्त की राशि अबिलम्ब भेजी जाय,गांव में रोजगार की उपलब्धता हेतु ठोस रणनीति बनाई जाय,किसानों की फसल क्षतिपूर्ति अबिलम्ब दी जाय एवं केरेंनटाईन सेंटर से मीडिया के कवरेज करने के रोक को तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाय।
नोट:- बखरी से जीतेंद्र कुमार के रिपोर्ट पर आधारित खबर।
राजकमल कुमार / बेलदौर /रिपोर्टर। खगड़िया : बेलदौर पुलिस दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान जीरो माइल पुलिस पिकेट के एएसआई कृष्ण कुमार सिंह विभिन्न विभिन्न गांव में छापामारी की, छापामारी के दौरान दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चार जगह वैक्सीनेशन का शिविर लगाया गया है ।मालूम हो कि आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर, बोबिल पंचायत के सिकंदरपूर गांव मैं मोबाइल चलंत टीम एवं मालि पंचायत में वैक्सीनेशन का शिविर लगाया गया।वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। मामूली सी समान पॉलिथीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट जमकर हुआ। वही मारपीट की घटना में 23 वर्षीय युवक घायल हो गया। वही घायल अवस्था में उक्त युवक पीएचसी बेलदौर पहुंचे, जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। मालूम हो कि बेलदौर थाना […]