ओ दिन आज भी याद हैं। जब मैं बचनपन अवस्था में था मैं जब जमीन पर गिर जाता था। और रोने लगता था मेरे रोने की अवाज सुन मां सारे काम काज छोर दौरी चली आती थी, और मुझे अपने बाहों में उठा कर चुप कराने में लग जाती थी।
मां भूखे पेट राह कर भी अपने बच्चे को ख्याल रखती हैं।मां हर दुःख दर्द को सह कर भी मेरी जरूरत पूरा करती थी।
आज भी बच्चे के ऊपर किसी भी तरह का संकट आ जाए तो मां पहले चिंतित हो जाती हैं। इसलिए मां महान है ।
मैं उस मां का कर्जदार हूं जिन्होंने 9 माह अपने गर्व में रखकर पाल मैं उस मां का कर्जदार हूँ जिन्होंने मुझे इस धरती की मिट्टी से रुबहु करवाया मैं उस मां का कर्जदार हूँ जिन्होंने मुझे दुनिया का सारा खुशी मेरे झोली में डाला।
इस लिए हर वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार के दिन मां के लिए रिजर्व रखा हूँ।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के कुराहा वासा के प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे बुधवार को 130 बच्चों का पठन-पाठन कार्य करने में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार लगे हुए थे। लेकिन विद्यालय के शिक्षिका डेजी कुमारी सेप शॉप कंपनी में कार्य कर रहे हैं, और विद्यालय से गायब रहती है। […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बीजेपी कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार राज्य के अध्यक्षता में किया। मालूम हो कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का 98 वें […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 निवासी 45 वर्षीय अरुण कुमार ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि बीते शुक्रवार को गांव के हैं 25 वर्षीय राहुल कुमार, 22 वर्षीय रोहित कुमार, 30 वर्षीय रोशन […]