इन अवसर पर भूमिपाल राय ने कहा कि मां को दिवस की सीमा में नही आंका जा सकता है लेकिन प्रतीक के रूप में लोगों द्धारा इस दिन को मदर डे के रूप मनाते हैं इस लिये हमने भी भिक्षुक मताओ को इस अवसर पर साड़ी भेट किया हैं
इन्होंने कहा कि मेरी माँ लॉक डाउन के चलते दिल्ली में फंसी है उनका ईलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है लॉक डाउन के चलते उनका ओपरेशन भी नहीं हो पा रहा है । माँ तुम बहुत याद आती हो । आज मां के आशीर्वाद से उपजे शक्ति का ही कमाल है कि इस वैश्विक महामारी के इस संकट के घड़ी में बेगूसराय के हर मां का बेटा बन कर सेवा कर रहा हूँ।मां, मां की आशीर्वाद रूपी छाया ही बेटा के लिये सुरक्षा कवच है।
2,856 total views, 2 views today