समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत शंकर पुर पंचायत के महदेवा गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 3 पर निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस युवा नेता प्रखंड महासचिव अजित कुमार सिंह के द्वारा वहां के ग्रमीणों से पूछताछ किया गया कि आंगनवाड़ी मे आप लोग के बच्चे का नाम अंकित है और उसके बाद सरकार द्वारा बच्चों के लिए जो लाभ दिया जाता है वो सभी लाभ मिलता है या नहीं मिलता है ।
शुद्धा देवी , मंजु देवी, मंजु देवी , आशा देवी , समेत दर्जनों भर ग्रामीण महिलाओं ने बताई की सिर्फ नाम अंकित है यहां पर खानापूर्ति की जाती है सरकार द्वारा दी गई सारी लाभ लाभांश कागज के पन्नों पर सिमट कर रह जाती है।
2,533 total views, 4 views today