कोविड-19 से पूरे विश्व कोहराम मचा हुआ है पूरे विश्व इस संकट की घड़ी से उभरने मैं लगे हुए हैं किसी तरीके से इस महामारी से निजात मिल सके।
जिसको देखते हुए भारत सरकार पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया लॉक डाउन के तीसरे चरण में देश के स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी 24 घंटा ड्यूटी कर इस महामारी से उभरने में लगे हुए हैं तो वहीं पर सरकार द्वारा लोगों को सरकारी सभी सहायता दे रही है लेकिन इसी बीच में कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी इस महामारी से उभरने के लिए अपना योगदान दे रहे।
समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत भरिहार बसौली चौक स्थित हाजी मोहम्मद कमरुल रहमानी के द्वारा
लगभग 100 से अधिक लाचार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच आलू प्याज चावल नमक दाल रिफाइंड ऑयल मास्क साबुन सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए वितरण किए
वितरण के दौरान सिंघिया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ,एसआई सुबोध कुमार ,आरएन यादव ,अंचलाधिकारी संतोष कुमार की उपस्थिति में वितरण किया गया।
इस मौके पर
हाजी मोo गुलजार, मोo नौशाद, सामाजिक कार्यकर्ता नजरे आलम सिद्दीकी, तैयब हुसैन, हाफिज रहमतुल्लाह ,अब्दुर्रहीम सफीउल्लाह, मुनव्वर अली ,अब्दुल मालीक, मोo मुन्ना , लालबाबू ,गुलाब हुसैन, छोटे भाई मोo गुलफाम उपस्थित थे।
रोसडा़ विभागीय निर्देशानुसार रोसडा़ प्रखंड के सभी विद्यालयों में आज तरंग उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा में भी तरंग उत्सव मनाया गया| यह तरंग उत्सव दो तीन सालों से कोरोना की भेंट चढा था |आज बच्चों में चहल पहल दिखी |छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार […]
ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह समस्तीपुर-जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत वार्ड संख्या 10 स्थित उप डाकघर का भवन अपनी जगह की स्थिति को दर्शाता है। पूर्व में इस भवन में बिहार ग्रामीण बैंक कल्याणपुर की शाखा संचालित हुआ करती थी। भवन की जर्जर स्थिति के वजह से ग्रामीण बैंक ने अपनी शाखा को […]
चंदन कुमार की रिपोर्ट । रोसड़ा जेल पर तैनात सिपाही के पास से दो मोबाइल फोन मिलने के बाद सिपाही को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया।जेल के सहायक अधीक्षक आशिर्वाद कुमार ने रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया।शनिवार की संध्या जेल के वॉच टावर संख्या 1 पर अधीक्षक गौरव कृष्ण […]