हितकारी फाउंडेशन के महासचिव अजीत कुमार ने द्वारका सेक्टर-6 स्थित एक सोसाइटी (हेनेमन इन्कलेव) के सेक्रेटरी श्री संजय दास गुप्ता ,अजय खेरा तथा संगीता खेड़ा से मिलकर पूरी सोसाइटी को कोरोना से बचाव के लिए सेनीटाइजर किया गया।
इस मौके पर सोसायटी के अन्य सदस्य का भी काफी सहयोग मिला ।फाउंडेशन के महासचिव अजीत कुमार सोसायटी के लोगों को बताया कि सेनिटाइजेशन कार्य करने के लिए किस रसायन का उपयोग कितनी मात्रा में की गई है।
सेनीटाइजर करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का उपयोग किया गया। सैनिटाइजर कार्य करने के लिए हितकारी फाउंडेशन को सोसायटी के लोगों ने धन्यवाद दिय तथा ऐसे सामाजिक एवं मानवीय कार्यों का सराहना की। हितकारी फाउंडेशन के इस कार्य में सहयोगी सदस्य बॉबी कुमार तथा अमित कुमार का अहम भूमिका निभा रहे हैं ।
3,173 total views, 3 views today