
ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर।
अररिया क्वॉरेटाइन सेंटर- दिया होटल महादेव चौक गोढ़ी चौक के बीच कृष्णापुरी में पड़ता है, जो शिवपुरी, कृष्णापुरी, खरैहिया बस्ती, गोढ़ी चौक से घिरा है ऐसे में करेंटिंन में रह रहे लोग बाहर हवा लगाने निकलते भी देखा जाता है,

जिससे अन्य लोगो मे संक्रमण फैलने का खतरा है यही हाल अररिया कॉलेज अररिया क्वॉरेटाइन सेंटर का भी है। और तो और प्रतिबंधित क्षेत्र में भी लोग बेधड़क घूमते देखा गया है,

सबसे खास बात प्रतिबंधित क्षेत्र को तो घेर दिया गया है लेकिन कोई पुलिसकर्मी वहाँ मौजूद नही रहते है इतना ही नही शाम के समय किसी भी अररिया हाईवे के नीचे पॉलिसकर्मी नही रहते है

जबकि एक तरह से अररिया आने का मुख्यद्वार भी कहा जाय, बस एवं अन्य वाहन भी यहाँ आते जाते है। प्रशासन को इस मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाल कर करवाई करनी चाहिए।
![]()
















Leave a Reply