दरभंगा न्यूज बहेड़ी बिहार भारत राहत वितरण विश्व परिवार दिवस

विश्व परिवार दिवस के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच बांटी गई राहत सामग्री।

सुधांशु कुमार सिंह रिपोर्टर।
 दरभंगा जिला  जिला के बहेड़ी प्रखंड के पघाड़ी पंचायत के पंचायत समिति प्रेमा देवी अपने निवास स्थान पर विश्व परिवार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण  के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में गरीब लचार लोगों के बीच चावल, दाल, आलू,प्याज  , सोयाबिन , सरसो तेल, नमक,  का वितरण  किया गया।

श्री चौधरी ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा सेवा है इस महामारी के घड़ी में जरूरतमंद लोगों के बीच अन्नदान कर एकता का परिचय दे आपके द्वारा दान की गई सामग्रियों से कई परिवार की राहत मिलेगी और इस कोरोना  वायरस जैसे महामारी से उभरने में मदद मिलेगी

वही  नूरिया खातून , ठकनी देवी,  दुखिया देवी, जगतारनी देवी, दिव्यांग मोहम्मद ताहिर ,कमल दास, बिल्टी देवी सहित कई अन्य लोग राहत सामग्री पा कर प्रसन्न दिखे ।
 इस अवसर पर अधिवक्ता प्रकाश झा, घनश्याम चौधरी, प्रवीण झा, गणेश साह , सोमनी देवी, उपस्थित थे।

 

 2,830 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *