(बेगूसराय) : एसपी साहब मैं 82 वर्ष का वृद्ध हूं । सहुरी पंचायत के मुखिया रामसेवक पासवान के परिजनों एवं गुंडों ने मुझे पीट कर अधमरा कर दिया। छौड़ाही ओपी में मामला दर्ज कराया तो बौखलाए उनके गुर्गे घर पर बराबर हम को देखकर पिस्तौल चमकाते हैं। ओपी अध्यक्ष के पास जाने पर कहते हैं पहले 10,000 रुपइया लाओ तब कार्रवाई करेंगे। हुजूर मेरी प्राण रक्षा कीजिए ।
छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सहुरी पंचायत के बाजितपुर बटराहा निवासी सीताराम दास खौफ के कारण गांव से पलायन कर चुके हैं ।उन्होंने एसपी बेगूसराय को आवेदन दे उक्त बातें लिखी है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 10 मई को मुखिया रामसेवक पासवान के पुत्रों एवं उनके गुंडे द्वारा इलाज करा कर लौटने के क्रम में पीट पीटकर अधमरा कर दिया गया। थाना में मामला दर्ज कराया तो मुखिया ने पहले छौड़ाही पुलिस को पैसे देकर अपने पक्ष में कर लिया।
फिर गुंडों के साथ मेरे घर पर चढ़कर पिस्तौल चमका रहे हैं। आवेदन में कहा गया है कि छौड़ाही ओपी अध्यक्ष से कारवाई को कहते हैं तो वह पहले 10000 रुपये जमा करने को कहते हैं। मामले की जांच में आई पुलिस भी मुखिया के दरवाजे पर चाय नाश्ता कर चलने लगी तो हम लोग रोकते रहे लेकिन पुलिस नजरअंदाज कर चलती बनी।डीएसपी, इंस्पेक्टर को कहे कोई हमारी मदद नहीं कर रहे हैं। डर के कारण गांव से पलायन कर गए हैं।
अब इस मामले में गवाही देने वाले जयराम दास, कृतनारायण दास, अरुण पासवान, मुन्ना ठाकुर आदि दर्जनों ग्रामीण को भी मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसकी रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
दूसरी तरफ सीपीएम शाखा मंत्री मुन्ना ठाकुर, पुर्व पंसस अरुण पासवान, रामकुमार राम, जयराम दास आदि दर्जनों सीपीएम कार्यकर्ता ने सीपीएम के झंडे के साथ प्रदर्शन किया है। इनलोगों का कहना है कि सीताराम दास पर जानलेवा हमला कर हत्या करने के प्रयास करनेवाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाय।
सीताराम दास बताते हैं कि व्हाट्सएप ईमेल आदि द्वारा एसपी, पुलिस महानिदेशक बिहार आदि को आवेदन दे दिए हैं। गवाह सहित हम लोग मुखिया एवं उनके गुर्गे के डर से पलायन कर चुके हैं। हम लोगों की प्राण रक्षा प्रशासन करें।
सहुरी मुखिया रामसेवक पासवान का कहना है कि इस विवाद से हमारा कोई लेना देना है। फसाने के उद्देश्य से आरोप लगाया जा रहा है।
छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश का कहना है कि हमारे उपर गलत आरोप लगाया जा रहा है। सीपीएम नेताओं को जान मारने कि धमकी दिये जाने का एक आडियो उपलब्ध हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
चंदन कुमार की रिपोर्ट। Samastipur:- रोसड़ा प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर, पंचायत सरकार भवन सभाकक्ष मे, मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी की अध्यक्षता मे, गन्ना फसल विकास हेतु ” किसान संगोष्ठी ” का आयोजन किया गया, जिसमे गन्ना उधोग विभाग बिहार सरकार के उपसचिव- श्री शाहिद परवेज , जिला गन्ना पदाधिकारी- वेदव्रत कुमार , हसनपुर चीनी […]
सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम सहरसा, 9 मार्च। विश्व महिला दिवस के अवसर पर कोविड- 19 टीकाकरण के तहत् उत्कृष्ट कार्य के साथ-साथ सर्वाधिक टीकाकृत करने वाली महिला टीकाकर्मी को जश्न-ए-टीका समारोह आयोजित करते हुए सम्मानित किया गया। इस संबंध में संजय कुमार सिंह, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारी […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन एवं बेलदौर नगर पंचायत में खगड़िया अधीक्षक मद्य निषेध पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर छापामारी की गई। वही छापामारी के दौरान 8 लीटर देसी चूल्हिया शराब बरामद किया।मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है बिहार नशा मुक्त हो शराब मुक्त बिहार हो […]