(बेगूसराय) :आज पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प हरिद्वार के तत्वावधान में पपरौर के जनता हाई स्कूल के प्रागण में, क्वारंटीन सेन्टर पर प्रवासी मजदूरों को जिला योग प्रचारक राजाराम गुप्ता के द्वारा योग की जानकारी दी गई।
बरौनी प्रखंड के प्रखड बिकास पदाधिकारी महोदय एवं अंचलाधिकारी महोदय के सौजन्य से सुजित कुमार एवं सरोज कुमार का सहयोग काफी सराहनीय रहा।
योग शिविर में कोरोना से लड़ने के लिए प्राणायाम की जानकारी दी गई।
प्रचारक महोदय के द्वारा कहा गया कि योग साधकों के लिए साधना पद्धति है।
योग आम नागरिक के लिए जीवन पद्धति है और योग रोगियों के लिए औषधि है। निन्यानवे प्रतिशत बिमारी का ईलाज प्राणायाम है।भस्तत्रिका, कपालभाति, ओर अनुलोम विलोम, उज्जायी, भ्रामरी, उदगीत के साथ साथ सुर्य नमस्कार और धरेलु नुस्खा का प्रयोग बताया गया।,
सबों के अंदर एक जोश भरा गया कि क्वारंटीन सेन्टर को जेल ना समझे बल्कि ईश्वर के स्मरण में लगायें। मैदाबभनगामा, पपरौर, सिमरिया, और हामो के सभी प्रवासी मजदूर ने योग कि जानकारी प्राप्त किया। पुनः सभी साधकों ने कल भी आने के लिए आमंत्रित किया।
योगाचार्य राजाराम गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड प्रशासन को सेवा का मौका देने के लिए साधुवाद। कहा जितने भी सेन्टर हैं सभी पर योग कि जानकारी दी जायेगी।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। सावन की दूसरी सोमवारी डाक बमों की जत्था ने बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में अहले 3 बजे सुबह पहुंच कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किए। लेकिन 65 किलोमीटर पैदल चलने में डाक बाबू को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि कावड़िया डाक सेवा समिति बेलदौर यह तत्वाधान में बाबा […]
चंदन कुमार रिपोर्टर :- कानपुर :- जिस प्रकार से इंसान अन्न की बर्बादी कर रहा है पेस्टिसाइड यूरिया के चलते खेती की उर्वरा शक्ति खत्म होती जा रही है भूजल समाप्त हो रहा है गंभीरतम स्तर पर वायु प्रदूषण बढ़ रहा है नशाखोरी चरम पर पहुंच चुकी है नित दिन होता वनों जंगलों का क्षय […]
वंदना कुमारी की रिपोर्ट। गढ़पुरा: कोविड 19 टिकाकरण एव कोविड जांच के जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचसी गढ़पुरा में बीडीओ आफताब आलम एवं बीएचएम मो० इमरान के अध्यक्षता में धर्म गुरूओं के बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डब्लूएचओ के मॉनिटर मुकेश कुमार ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को बताया कि कोविड टिकाकरण के लिए क्षेत्र के […]