बलवंत चौधरी
(बेगूसराय) :आज पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प हरिद्वार के तत्वावधान में पपरौर के जनता हाई स्कूल के प्रागण में, क्वारंटीन सेन्टर पर प्रवासी मजदूरों को जिला योग प्रचारक राजाराम गुप्ता के द्वारा योग की जानकारी दी गई।
बरौनी प्रखंड के प्रखड बिकास पदाधिकारी महोदय एवं अंचलाधिकारी महोदय के सौजन्य से सुजित कुमार एवं सरोज कुमार का सहयोग काफी सराहनीय रहा।
योग शिविर में कोरोना से लड़ने के लिए प्राणायाम की जानकारी दी गई।
प्रचारक महोदय के द्वारा कहा गया कि योग साधकों के लिए साधना पद्धति है।
योग आम नागरिक के लिए जीवन पद्धति है और योग रोगियों के लिए औषधि है। निन्यानवे प्रतिशत बिमारी का ईलाज प्राणायाम है।भस्तत्रिका, कपालभाति, ओर अनुलोम विलोम, उज्जायी, भ्रामरी, उदगीत के साथ साथ सुर्य नमस्कार और धरेलु नुस्खा का प्रयोग बताया गया।,
सबों के अंदर एक जोश भरा गया कि क्वारंटीन सेन्टर को जेल ना समझे बल्कि ईश्वर के स्मरण में लगायें। मैदाबभनगामा, पपरौर, सिमरिया, और हामो के सभी प्रवासी मजदूर ने योग कि जानकारी प्राप्त किया। पुनः सभी साधकों ने कल भी आने के लिए आमंत्रित किया।
योगाचार्य राजाराम गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड प्रशासन को सेवा का मौका देने के लिए साधुवाद। कहा जितने भी सेन्टर हैं सभी पर योग कि जानकारी दी जायेगी।
सुजीत जी और सनोज जी का सहयोग काफी सराहनीय रहा।
Leave a Reply