बिहार राज्य किसान सभा द्वारा रोसड़ा प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत में अनिल महतो के अध्यक्षता में गोविंदपुर चौक स्थित किसान सम्मान समारोह सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए किया
वक्ताओं ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार कोरोना योद्धा की अक्सर चर्चा करती है परंतु असली कोरोना योद्धा किसान की चर्चा नहीं करती जो वास्तव में पूरे मानव समुदाय को जीवनदायिनी खाद्द सामाग्री के रूप में दाना अनाज, सब्जी ,फल, फूल, उत्पादन कर जनसमूह को प्रदान करता हैं।
सभा में मांग किया गया कि किसानों को भी कोरोना योद्धा मानते हुए उसके हित रक्षा हेतु निधि की घोषणा होनी चाहिए। विदित हो कि आज राज्य स्तरीय किसान सम्मान दिवस संपूर्ण राज्य में मनाया जा रहा है सभा में किसान सभा के नेता सुरेंद्र नारायण सिंह, लालन रामप्रकाश महतो, रामबाबू यादव, सुनील महतो, मो. सईद अंसारी, धर्मेंद्र महतो, पिंटू महतो, अशोक साह, रामबाबू राउत ने अपना अपना विचार रखा तथा राम बालक महतो, रामोतार राउत गंगा महतो, राम जपो यादव, रुमल यादव उपस्थित थे।
3,390 total views, 2 views today