समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में ताड़ी दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
बताते चलें की क्षेत्र में शाम ढलते ही ताड़ी दुकानदारों दुकाने सजाने के तैयारी शुरू हो जाती हैं फिर ताड़ी पीने वाले लोगों की भीड़ एक जुट हो जाती हैं।
बात सोशल डिस्टेंस की तो हैं ही साथ की वायरस को भी आमंत्रण पत्र दे रहे हैं।
एक तरफ पूरे विश्व इस महामारी से निपटने में लगे हुए हैं। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बार- बार प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों से आपली की जा रही हैं घर में रहे सुरक्षित हैं। लेकिन कुछ लोगों द्वारा सरकार के इन बातों को ताक पर रख कर सोशल डिस्टेंस को धज्जियां उड़ाई जा रही हैं साथ ही अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और दूसरे व्यक्ति को भी जान खतरे में डाल रहे हैं।
प्रशासन अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग जी अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं देश को इस समस्या से भागने के लिए प्रशासन आपकी सहयोग और स्वस्थ तथा सुरक्षित रहने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं फिर भी लोग इन वायरस को हल्के में ले रहे हैं।
क्षेत्रीय प्रशासन को ताड़ी बेचने वाले लोगों पर सख्ती से पेश आना चाहिए ताकि भेज ना लगा पाए ना ही वायरस को आमंत्रित कर पाए सोशल डिस्टेंस को पालन करें ।
** सबकी खबर आठो पहर आप तमाम क्षेत्रवासियों से अपील कर रहे हैं घर में रहे स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करें। **
बलवंत चौधरी सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम (बेगूसराय) : सात निश्चय योजना के तहत एडवांस राशि लेकर वार्ड समिति एवं सप्लायर के लापता हो जाने के कारण शाहपुर पंचायत की एक सड़क दो वर्ष से अधूरी पड़ी है। अब पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। पंचायत सचिव भी एनओसी प्राप्त कर […]
बलवंत चौधरी सबकी खबर आठों पहर न्यूज़ रूम (बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के मालपुर पंचायत के न्याय सचिव द्वारा वंशावली सत्यापन हेतु पहले 100 फिर 30 रुपए मांगने एवं नहीं देने पर आवेदक को बैरंग वापस कर देने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया :- आजाद पार्क गया में महिला शॉटपुट गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन श्री महावीर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन के डायरेक्टर आशुतोष कुमार बड़े एव संतोष कुमार छोटे के द्वारा सफल आयोजन कराया गया है इस प्रतियोगिता में गया शहर में पहली बार सिर्फ विवाहित महिलाएं के लिए कराया गया है। इस […]