ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर।
अररिया/फारबिसगंज- प्रखंड के मटिहारी पंचायत के पुर्व मुखिया प्रत्याशी सह संवेदक शमशेर भाई ऐनुल द्वारा मास्क वितरण किया जा रहा लाकडाउन के दोरान युवा समाज सेवी बराबर कभी सेनेटाइजीग,कभी राहत सामग्री तो कभी मास्क आदि इस बिषम महामारी मे लंबे समय से समाज सेवा भाव से सामग्री आदि उपलब्ध कराया एवं वितरित करते रहें है । युवा वर्ग में काफी चर्चित समाजिक कार्य में हमेशा आगे रहते जिससे लोकप्रिय भी है।
2,821 total views, 2 views today