कोरोना संकट के इस दौर में पूरे देश में प्रवासी मजदूरों पर पहाड़ टूट पड़ा है। पिछले 50 दिनों से भी अधिक समय से लॉक डाउन के कारण कामकाज बंद हैं और उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।
ऐसे में जो मजदूर जहां फंसे हैं वहीं से पैदल या अन्य साधन से घर के लिए चल पड़े हैं।
लॉक डाउन होने के कारण एक तो पेट की भूख सता रही है दूसरा पुलिस को डर सता रही है ।
शिवाजी नगर प्रखंड के दर्जनों प्रवासी मजदूर मुंबई शहर में ऑटो चला कर अपने घर परिवार के लोगों का भरण पोषण कर रहे थे लॉक डाउन के कारण उनके सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई जिससे परेशान सभी मजदूर अपने घर वापस आने का फैसला लिया। मजबूरी बस ऑटो से घर के लिए चल पड़े और 2000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर अपने घर पहुंचे।
सभी लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजी नगर में स्वास्थ्य जांच कर 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया
सोशल मीडिया वायरल फोटो। मधेपुरा : क्वारन्टीन सेंटरों की बदहाली की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। प्रखंड क्षेत्र के घैलाढ़ के बसुदेवा मध्य विद्यालय में बनाए गए का क्वांरटाइन सेंटर में रविवार को जहरीले सांप निकलने से प्रवासी मजदूरों में भगदड़ मच गया।बताया जा रहा है कि जहरीला सांप लगभग 5 […]
वंदना कुमारी की रिपोर्ट। बेगूसराय मैं सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति की मौके वारदात पर मौत हो गई, तीनों व्यक्ति की पहचान बरौनी फुलवरिया थाना के बरी बरियारपुर वार्ड नंबर 3 के रहने वाले थे, रंजीत महतो उम्र 24 वर्ष, सुबोध महतो उर्फ ऋषि उम्र23 वर्ष, संतोष महतो उम्र 28, वर्ष बताया जाता है कि […]
रौशन कुमार की रिपोर्ट। गया जिले में जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एग्जाम के पहल से एवं कृषि विभाग के सहयोग से मशरुम गॉव तैयार किये जा रहे हैं। जिले मे सभी प्रखण्डों में मशरुम गॉव तैयार किये गये हैं। फतेहपुर में भारे, इमामगंज में मटहारी, डुमरिया में नंदई बिजुआ, बेलागंज में खनेटा, नीमचक बथानी में […]