अररिया / फारबिसगंज :- सोमवार का दिन फारबिसगंज पुलिस के लिए मंगल साबित हुआ। जहां उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से परचून लेकर आये ट्रक चालक से 10 हजार रुपये व कीमती मोबाईल की लूट की घटना को अंजाम देने के महज कुछ देर बाद ही पुलिस ने पीछा कर दोनों अपराधियों को रेडलाईट क्षेत्र से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ लूटी गई राशि एवं मोबाईल को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है। इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा दारोगा दिनेश चंद्र यादव व पुलिस बल मौजूद थे। वही पकड़े गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जबकि पूछताछ में पुलिस को और कुछ अहम सुराग हाथ लगा है। गिरफ्तार किये गए अपराधियों में रेडलाईट क्षेत्र के मो. जहांगीर एवं मो. मंजर आलम शामिल है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक को जब्त कर लिया है। जिसका नंबर बीआर 38 यू / 0557 बताया गया है।
घटना के संबंध में यूपी के मुरादाबाद जिला के बसेराखास निवासी पीड़ित ट्रक चालक मो. राहिल पिता मो. छोटू हुसैन ने बताया कि वह गाजियाबाद से परचून का सामान लेकर आया था। जहां उक्त सामानों को सुपौल जिला के सिमराही, अररिया एवं फारबिसगंज में डिलीवरी देने के बाद लौटने के दौरान रामपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर खाना बनाने के उद्देश्य से रुके। खाना खाने के बाद रामपुर ओवरब्रिज के पास मिल से धान का भूसी लोड करने आया। चालक के अनुसार इस क्रम में उन्होंने परचून का माल खाली करने एवं महाजनों द्वारा दिये गए रुपये की गिनती कर रहे थे कि पल्सर बाईक से दो युवक गाड़ी के केबिन में जबरन घुस कर धमकी देते हुए गिनती के तकरीबन दस हजार रुपये एवं कीमती मोबाईल लेकर बाईक से भागने लगा। जहां चालक ने भी दौड़ते हुए बाईक से भाग रहे अपराधियों का पीछा करने लगा। इसी क्रम में सूचना पर एस आई दिनेश यादव दल बल मौके पर पहुंच कर चालक की निशानदेही पर पीछा करते हुए रेडलाईट क्षेत्र से दोनों को लूटी गई रकम व प्रयुक्त बाईक के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने पकड़े गए अपराधियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। उन्होंने लूटे गये रुपये एवं मोबाईल रेडलाईट एरिया स्थित आवासीय परिसर से बरामद करने की जानकारी दी।
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत नीरपुर भरड़िया पंचायत विवाह भवन स्थल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सामाजिक अंकेक्षण हेतु आम सभा का आयोजन मुखिया मिंटू देवी के अध्यक्षता में किया गया वही संचालन कृषि समन्वयक फणीश कुमार ने किया । कृषि समन्वयक फणीश कुमार ने किसानों को […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। लगभग 600 लोगों का किया गया नि:शुल्क इलाज एवं दवा वितरण सेवा भाव के ख्याल से इस कैंप का किया गया आयोजन : श्याम किशोर गया आर्षेय अरिहंत फाउंडेशन ट्रस्ट के अधीन शहर के एपी कॉलोनी में संचालित अर्श सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक सह चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नवनीत […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। कोरोना का तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के 8 जगहों पर वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाया गया। उक्त शिविर में करीब 1460 व्यक्ति वैक्सीन लिए। मालूम हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के द्वारा बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मुरली गांव, महदीपुर वासा, डोमी वासा, हल्का […]