अररिया / फारबिसगंज :- सोमवार का दिन फारबिसगंज पुलिस के लिए मंगल साबित हुआ। जहां उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से परचून लेकर आये ट्रक चालक से 10 हजार रुपये व कीमती मोबाईल की लूट की घटना को अंजाम देने के महज कुछ देर बाद ही पुलिस ने पीछा कर दोनों अपराधियों को रेडलाईट क्षेत्र से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ लूटी गई राशि एवं मोबाईल को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है। इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा दारोगा दिनेश चंद्र यादव व पुलिस बल मौजूद थे। वही पकड़े गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जबकि पूछताछ में पुलिस को और कुछ अहम सुराग हाथ लगा है। गिरफ्तार किये गए अपराधियों में रेडलाईट क्षेत्र के मो. जहांगीर एवं मो. मंजर आलम शामिल है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक को जब्त कर लिया है। जिसका नंबर बीआर 38 यू / 0557 बताया गया है।
घटना के संबंध में यूपी के मुरादाबाद जिला के बसेराखास निवासी पीड़ित ट्रक चालक मो. राहिल पिता मो. छोटू हुसैन ने बताया कि वह गाजियाबाद से परचून का सामान लेकर आया था। जहां उक्त सामानों को सुपौल जिला के सिमराही, अररिया एवं फारबिसगंज में डिलीवरी देने के बाद लौटने के दौरान रामपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर खाना बनाने के उद्देश्य से रुके। खाना खाने के बाद रामपुर ओवरब्रिज के पास मिल से धान का भूसी लोड करने आया। चालक के अनुसार इस क्रम में उन्होंने परचून का माल खाली करने एवं महाजनों द्वारा दिये गए रुपये की गिनती कर रहे थे कि पल्सर बाईक से दो युवक गाड़ी के केबिन में जबरन घुस कर धमकी देते हुए गिनती के तकरीबन दस हजार रुपये एवं कीमती मोबाईल लेकर बाईक से भागने लगा। जहां चालक ने भी दौड़ते हुए बाईक से भाग रहे अपराधियों का पीछा करने लगा। इसी क्रम में सूचना पर एस आई दिनेश यादव दल बल मौके पर पहुंच कर चालक की निशानदेही पर पीछा करते हुए रेडलाईट क्षेत्र से दोनों को लूटी गई रकम व प्रयुक्त बाईक के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने पकड़े गए अपराधियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। उन्होंने लूटे गये रुपये एवं मोबाईल रेडलाईट एरिया स्थित आवासीय परिसर से बरामद करने की जानकारी दी।
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। बेलदौर थाना क्षेत्र के स्थानीय पंचायत के फरेबा बासा वार्ड नंबर 3 मध्य विद्यालय के समीप किशोरी साह को बीते रात्रि अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी । मालूम हो कि बेलदौर गांव निवासी फरेबा वासा में बासा बनाकर किशोरी साह दुकानदारी कर रहा था। जिसे अपराधियों ने […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया शहर के गया क्लब परिसर में रविवार की देर शाम सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआहै जिसमें गया क्लब के अध्यक्ष दैवेश आनन्द व उपाध्यक्ष अधिवक्ता युगल किशोर प्रसाद सहित कई चिकित्सक से जुड़े प्रबुद्ध लोगों के द्वारा मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ […]
प्रेस को संबोधित करते हुए आईजी अजिताभ कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव की शुरुआत बिहार में हो चुकी है। दूसरे चरण में मिथिला क्षेत्र के तीनों जिलों में पंचायत चुनाव शुरू होगा। जिसको लेकर उन्होंने कमिश्नर मनीष कुमार, जिला अधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों के साथ पंचायत चुनाव की तैयारी को […]