रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार स्थित पुलिस पिकेट के एएसआई संतोष शर्मा लोगों से कर रहे हैं अपील
दुधपुरा पुलिस पिकेट के एएसआई संतोष शर्मा इन दिनों खूब चर्चा में हैं। बता दें की दुधपुरा बजार में आने जाने वाले लोगो को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं साथ ही खाखी के फर्ज के साथ मानवता का भी फर्ज निभा रहे हैं दुधपुरा बजार में शाम के वक़्त भीड़ लग जाता हैं भीड़ के दौरान एएस आई संतोष शर्मा लोंगो से हाथ जोड़ कर अपील करते हैं। कोरोना वायरस को हल्के में ना ले दूरी बना कर रखे मास्क लगा कर रखें ,साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दुकानदार ने विना आदेश का दुकान खोल रहे थे उन्हें भी समझाया गया।
समझाने के बावजूद भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उन दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि दुधपुरा बाजार में आए दिन हजारों हजार की संख्या में सबसे अधिक साग सब्जी खरीदने वाली महिलाएं आती है महिलाओं को समझाने के लिए तथा भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए महिला कांस्टेबल की आवश्यकता है
ताकि महिलाएं को महिला कांस्टेबल द्वारा समझाया जा सके और कोरोना वायरस के नियमों को पालन करवा सकें।
एएसआई संतोष शर्मा की अच्छी पहल से लोगों में बदलाव आ रही है साथ ही कोरोना वायरस महामारी से निपटने की टिप्स बताई जारहे है।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलेठा गांव से सटे कोसी नदी का जलस्तर नीचे गिरने से भीषण कटाव हो रही है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के उसराहा बीपी मंडल सेतु के समीप कोशी एवं बागमती दो नदियों का संगम है। जो उस तेज पानी के बहाव के कारण हर साल […]
समस्तीपुर:- खानपुर प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष स्वर्ण व्यवसाई रघुवीर स्वर्णकार कि बीते दिनों अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी आज गुरुवार के दिन मृतक स्वर्ण व्यवसाई के पैतृक घर सिरोपट्टी गांव पहुंचे बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह शांसद संजय जैसवाल परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया रघुवीर स्वर्णकार के हत्यारे पर कार्रवाई कर जल्द […]
समस्तीपुर / सिंघिया थाना क्षेत्र के बेहट गांव निवासी हरिलाल सहनी ने सिंघिया थाना में आवेदन देते हुए कहा कि मैं अपने खेत से घर लौट रहे थे तभी गांव के ही पवन सहनी राजा सहनी शिवजी सहनी इंदल सहनी तथा चार पांच अज्ञात व्यक्ति रास्ते में घेर लिया और शराब पीने के लिए ₹2000 […]