समस्तीपुर आइसा जिला कार्य समिति सदस्य रविशंकर कुमार भारती ने मुख्यमंंत्री को पत्र लिखकर जिला मुख्यालय में रूम व हॉस्टल रेंट लेकर अधयन करने वालो छात्रों लॉक डाउन की वजह से आर्थिक हालत बहुत ख़राब हो गई है।
अभी किराया भुगतान करने में असमर्थ है मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं की लॉक डाउन अवधि तक रूम रेंट माफ करने तथा किराया का भुगतान मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाए उक्त पत्र जिलाधिकारी समस्तीपुर को सौंप दिया गया है ।
2,507 total views, 3 views today