ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर।
कोरोना महामारी संकट में फंसे हुए प्रवासी मजदूर बिहार से बाहर दिल्ली पंजाब ,हरियाणा ,मुंबई ,महाराष्ट्र ऐसे कई जगह से मजदूर भाई अपने घर वापस आ रहे हैं इसी बीच अररिया के माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह बताया कि मानव सेवा भाव से फारबिसगंज के कॉलेज चौक के पास प्रवासीयो को फल फ्रूट पानी वितरण किया।
मौके पर भाजपा दिलीप मेहता,जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा , दिलीप कुंवर,प्रवक्ता गणेश ठाकुर युवा समाज सेवी आदित्य ठाकुर,प्रदीप कनौजिया सहित कई भाजपा नेता मोजूद थे ।
2,487 total views, 2 views today