छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल कि स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा कोरोना महामारी की वजह से बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के बीच 500 पैकेट भोजन एवं शुद्ध पानी के बोतल का वितरण किया गया ।
भोजन और पानी पा कर मजदूरों के चेहरे खिल उठें और साथ ही उनहोंने लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की ।
क्लब के उपाध्यक्ष लियो धनंजय जी ने बताया कि भोजन की व्यवस्था क्लब के बैनर तले अंकित पाईप स्टोर की तरफ से की गई है ।
इस पावन मौके पर लायंस क्लब के निर्वतमान जिलापाल लायन डा एस के पान्डे, लियो चेयरपर्सन लायन डा एन के द्विवेदी, क्लब अध्यक्ष लियो अमरनाथ, सचिव लियो आलोक गुप्ता, लियो साकेत श्रीवास्तव, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो नारायण पांडे, लियो सोनू सिंह, लियो प्रकाश, लियो अभिजित, लियो हर्ष, लियो चंदन, लायन ध्रुव पान्डे, लायन सोनालाल सिंह आदी सद्स्यगण मौजुद थें ।
उक्त जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ लियो प्रकाश कुमार ने दी ।
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। लगातार 2 दिनों से बेलदौर बाजार में मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना घटी थी। जिसमें परिजनों के द्वारा बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देखकर न्याय की गुहार लगाए थे। लेकिन अभी तक मोटरसाइकिल चोरी होने की सुराग बेलदौर थाना को नहीं मिली। जिसको लेकर उनके परिजनों में आक्रोश व्याप्त […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। मामूली से विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी। मारपीट की घटना घटने से दोनों पक्ष से व्यक्ति घायल हो गए हैं। मालूम हो कि नगर पंचायत के गोपी सोनी के 28 वर्षीय पत्नी नीतू देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराएं है। […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट दो बच्चे की मां अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग निकले। उक्त मामले को लेकर पसराहा थाना क्षेत्र निवासी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि पूजा कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत 2015 […]