पुर्णीया :- छात्र छात्राओं के परेशानी को देखते हुए छात्र लोजपा के जिला अध्यक्ष सुमित झा बाबा ना पीएमओ को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि कि जैसे आपने गरीबों के लिए मजदूरों के लिए डॉक्टरों के लिए नर्सों के लिए अलग-अलग पैकेजों की घोषणा की है उसी तरह गरीब छात्र छात्राओं के लिए भी एक विशेष पैकेज का घोषणा किया जाए ताकि उन्हें कोई दिक्कत ना हो जैसे कि उस पर रूम मालिकों के द्वारा शिक्षण संस्थानों के द्वारा लगातार दबाव दिया जा रहा है कि वे जल्द से जल्द अपना फीस जमा करें और रूम भाड़ा जमा करें यह सब दिक्कत उन्हें ना हो इसलिए उन्हें एक विशेष पैकेज दिया जाये ताकि लोकडाउन के कारण उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
छात्र लोजपा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आनंद ठाकुर ने कहा जल्द हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी एक पत्र लिखेंगे और बिहार के गरीब छात्रों को जो लगातार रूम मालिकों के द्वारा शिक्षण संस्थानों के द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है कि वह जल्द से जल्द फीस जमा करें भाड़ा जमा करें उनके लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि गरीब छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत ना हो उन्हें एक विशेष पैकेज की जरूरत है जिससे उन्हें लॉक डाउन मैं कोई तरह का दिक्कत ना हो । छात्र लोजपा हमेशा से ही छात्र-छात्राओं के लिए लड़ाई लड़ने का काम किया है उन्हें उनका अधिकार दिलाने का काम किया है
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। एक दिवसीय गया दौरे क्रम में गया पहुचे जाप सुप्रीमो में पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार में अपराधियों की हिम्मत के पीछे बिहार का सिस्टम जिम्मेदार है. गया के फतेहपुर में रंगदारी के पीड़ित हीरो शोरूम के मालिक निलेश कुमार के प्रतिष्ठान पर पहुंचे थे. पप्पू यादव ने कहा […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- बिहार झारखंड निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एम इंद्रबालन वार्षिक निरीक्षण के लिए 6 बिहार एवं 27 बिहार बटालियन एनसीसी के लाइन एरिया पहुंचे। एडीजी मेजर जनरल एम इंद्रबालन की अगवानी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट ने की। इस दौरान गया ग्रुप हेडक्वार्टर के 5,6,13 27,30,38 और 42 बटालियन […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया : बेलदौर : स्थानीय प्रशासन अपने लो लश्कर के साथ एनएच से सटे घरों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कर रहे हैं। मालूम हो कि एनएच 107 का चौड़ीकरण हो रही है । वही चौड़ीकरण कार्य में बाधित करने वाले घरों को 2 दिन से अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है। […]