बाजितपुर में सीपीएम ने की प्रतिरोध बैठक। सीपीएम नेता सीताराम दास व गवाहों पर फायरिंग की निंदा। कार्रवाई करें छौड़ाही ओपी अध्यक्ष अन्यथा आत्मरक्षा के लिए हम लोग करेंगे थाना का घेराव : सुरेश यादव जिला मंत्री माकपा।
(बेगूसराय) : पहले प्रशासन ने बाजितपुर भूमि विवाद को बारूद के ढेर पर बैठाया। फिर छौड़ाही पुलिस एवं अंचल प्रशासन बारूद में आग लगाने का काम कर रही है। विवादित भूमि पर जबरन कब्जा करने से रोकने पर हमारे जिला कार्यसमिति सदस्य 80 वर्षीय पूर्व मुखिया सीताराम दास कि सहुरी पंचायत के मुखिया रामसेवक पासवान उनके पुत्रों एवं गुंडों ने बेरहमी से पिटाई की। लेकिन छौड़ाही ओपी अध्यक्ष 10 हजार रुपये घुस नहीं मिलने पर प्राथमिकी के बदले 107 की कार्रवाई कर चुपचाप बैठ गए है। प्रशासन द्वारा पट्टे पर ली गई जमीन सीपीएम कार्यकर्ता द्वारा जोत आबाद करने पर मुखिया के गुंडों ने ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त कर दिया।
अंचलाधिकारी को फोन कर रहे हैं तो वह फोन उठा ही नहीं रहे हैं। ओपी अध्यक्ष फोन उठाते हैं लेकिन कुछ बोलते नहीं हैं। उक्त बातें माकपा जिला मंत्री सुरेश यादव ने छौड़ाही प्रखंड के बाजितपुर गांव के सीपीएम कार्यालय में घायल सीपीएम नेता से मुलाकात के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा।
माकपा नेता रत्नेश झा एवं खोदाबंदपुर के उप प्रमुख नेतराम यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीपीएम नेता की पिटाई मामले को पुलिस के द्वारा रफा दफा करवा सहुरी पंचायत के मुखिया के इशारे पर उनके गुंडों ने हमारे पूर्व मुखिया सीतारामदास, शाखा मंत्री एवं गवाह मुन्ना ठाकुर और जयराम दास पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग की। खेत में लगे चार कट्ठा भिंडी के पौधे को काटकर नष्ट कर दिया। छौड़ाही ओपी में आवेदन दिया गया लेकिन प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की जा रही है। तमाम अधिकारियों को भी सूचना दिया गया लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। प्रशासन यहां गरीब सीपीएम कार्यकर्ताओं की हत्या करवाना चाह रही है। जिसका सीपीएम पुरजोर विरोध करता है। एक सप्ताह के अंदर सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर सहुरी मुखिया एवं उनके गुंडों को गिरफ्तार नहीं करने पर जिले के तमाम सीपीएम कार्यकर्ता छौड़ाही ओपी का घेराव करेंगे।
इस अवसर पर सीपीएम सचिव मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार, जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य राम बहादुर सुमन, शाखा मंत्री मुन्ना ठाकुर, जयराम दास समेत दर्जनों सीपीएम नेता मौजूद थे।
विनोद शर्मा की रिपोर्ट। छौड़ाही (बेगूसराय) : दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ पर छौड़ाही बाजार शिव मंदिर चौक के निकट सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार मालवाहक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली पोल तोड़ते हुए एक दुकान में घुस गई ।घटना में दो व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुए। वहीं एक लाख रुपए से ज्यादा […]
शुक्रवार को बेलदौर पुलिस काली स्थान चौक के समीप सघन मास्क अभियान चलाया। मालूम हो कि वैश्विक महामारी कोरोना का तीसरी लहर ओमीक्रोन ने सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को डरा दिया है। जिस कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन को लगातार मास्क अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने में युद्ध स्तर पर लगे हुए। लेकिन ग्रामीण प्रशासन […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया नगर प्रखंड के किसान भवन में पराली/फ़सल प्रबंधन को लेकर जन प्रतिनिधियों के साथ एक जनजागरूकता बैठक का आयोजन किया गया है।फ़सल अवशेष जलाने से होने वाले पर्यावरणीय व जैविक क्षति से सभी को अवगत कराया गया है।किसान सलाहकारों व कृषि समन्वयक को किसानो के साथ बैठकें कर,जागरूकता कार्यक्रम चलाने […]