हसनपुर थाना क्षेत्र के परीदह गांव निवासी श्रवण यादव के पुत्र लालू कुमार यादव उम्र 25 वर्ष का लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ।
मृतक लालू कुमार उम्र 25 वर्ष ग्राम परिदह से 5:00 बजे संध्या घर से निकला बिना किसी को बताए हुए।
बताया जा रहा है मृतक का ससुराल भटवन है परिजनों का अंदाजा था की ससुराल चला गया होगा। जब सवेरे में परीदह पोखर के बगल खेत में शव को लोगों ने देखा इसकी जानकारी हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी को दी हसनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।
घटना को लेकर
हसनपुर पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया गर्दन में रस्सी का चिन्ह पाया गया लेकिन पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा। परिजन किसी प्रकार का लिखित नहीं दिया जिसके चलते प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई ।
स्थानीय लोगों का कहना है शाम में निकलना सवेरे लाश मिलना संदेह के घेरे में मामला होना बताया जा रहा है ।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई ।
रोसड़ा पुलिस निरीक्षक जयकांत साह ने बताया शव पुलिस के कब्जे में आ गया है ।लेकिन 5:00 बजे संध्या घर से निकलना यहां तक नाक से खून भी निकल रहा था।
घटना की पुष्टि रोसड़ा पुलिस निरीक्षक जय कांत साह ने की है।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया :- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने विशेष रूप से अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों के लिए मुफ्त सिविल सेवा परीक्षा (संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून से बढाकर 07 जुलाई 2022 कर दिया है | सीयूएसबी के जन संपर्क […]
संवाददाता सुभाष राम की रिपोर्ट सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सराही वार्ड नम्बर-05 से दो लड़की 19 जनवरी से से लापता हैं अबतक दोनो लड़की की कोई पता नहीं चला है। दोनों लड़कियो के परिजनों में चिंता का विषय बना हुआ वही लापता लड़की की माँ जीतू देवी ने सदर थाने में आवेदन देकर बताई […]
संतोष राज :- न्यूज़ रूम समस्तीपुर :- रोसड़ा शिवाजीनगर के एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों व ग्रामीणों के हंगामे व रोड जाम के बाद अंततः रोसड़ा पुलिस ने थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बताते चलें कि शिवाजी नगर सहायक थाने के गंगाराही निवासी नंदकिशोर मंडल का […]