समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह व जिला परिषद क्षेत्र संख्या 43 के सदस्य विभा देवी ने पुरे देश वासियों को ईद पर्व के अवसर पर बधाई एवं शुभकामना दी।
अजीत कुमार सिंह ने कहा की अगले वर्ष पूरे देश ईद अच्छे ढंग से मनाएगे।
ईश्वर अल्लाह ने चाहा तो वैश्विक महामारी से जरूर बाहर निकलेंगे ।
हमारे देश फिर से खिलेंगे, कोरोना वायरस से बचे सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन 4.0 का पालन करे।
अजीत कुमार सिंह फोटो।
वही जिला परिषद क्षेत्र संख्या 43 के सदस्य विभा देवी ने ईद पर्व पर क्षेत्र के तमाम लोगों को बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के साथ साथ पूरे विश्व कोरोना वायरस का महामारी चल रहा है।
बिहार प्रदेश में सबसे ज्यादा गरीब लोगों इसका शिकार हुआ हैं ईद जैसे महा पर्व में लचार बेबस मजदूरी करने वाले लोग इस पर्व में अपनी मन के इच्छा को दवा कर पर्व मनाया हैं लेकिन अगले वर्ष। ईद आने से पहले समस्त देशवासिय मिल कर कोरोना को हरायेगे हम सभी कोरोना पर विजय प्राप्त कर धूम धाम से ईद मनाएंगे इसी के साथ ईद के अवसर पर सभी प्रखंड वासी को मुबारकबाद दी।
विभा देवी जिला परिषद सदस्य फोटो।
* सबकी खबर आठो पहर, समस्त देशवासियों को ईद की हार्दिक बधाई देती है साथियों लोगों से भी अपील करते हैं की हमारे स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिसकर्मी को कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने में सहयोग करें। साथ ही लॉक डाउन 4.0 का पालन करें।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया एक दिवसीय कार्यक्रम आए अखिल भारतीय रौनियार महासभा निर्वतमान अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता का गया रौनियार धर्मशाला में स्वागत गया जिलाअध्यक्ष राजु गुप्ता, धर्मशाला के जगत किशोर, महिला मिडिया प्रभारी,ने की।साथ मे महिला अध्यक्ष ने डिजिपी पत्नी आशा देवी का स्वागत धर्मशाला में किया गया,डिजीपि सह समाज के निर्वतमान अध्यक्ष अशोक […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया मे आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (माइक्रोलाइट) भारतीय सेना का एक प्रमुख साहसिक उड़ान प्रशिक्षण प्रतिष्ठान है, जो अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया में स्थित है। नोड ने हाल ही में अपने स्थापना की रजत जयंती मनाई, जिसके दौरान इसने लगभग 2500 कर्मियों को प्रशिक्षित किया है। यह उन दो नोड्स […]
समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के मो नगर पूर्व पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार पर गुरुवार की सुबह अपराधियों ने की गोलीबारी। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर प्रखंड क्षेत्र से एक बैठक में भाग लेकर घर वापस लौट रहे थे नया नगर स्थित चीमा चौक से अपराधियों ने पीछा करते हुए […]