खगड़िया जिला के गोगरी प्रखंड के सर्किल न 1 क्षेत्र के बड़हरा धार के समीप मंगलवार को करीब चार बजे बेखौफ अपराधियों ने हथियार सटाकर सीएसपी संचालक से पांच लाख रुपए लुट लिये। सीएसपी संचालक पीपड़पांती निवासी बलराम कृष्ण ने बताया कि वे एसबीआई सोंडीहा शाखा से मंगलवार को दोपहर बाद पांच लाख निकासी कर वापस पीपड़पांती जा रहे थे। पसराहा थाना से करीब दो किलोमीटर आगे जैसे ही बढ़ा तो सामने से एक बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार सटाकर रुपये से भड़ा बैग छीन कर फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद सीएसपी संचालक बलराम कृष्ण पसराहा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। बताते चलें कि पिछले वर्ष भी बलराम कृष्ण के मोटर साईकिल के डिक्की से दो लाख रुपए अज्ञात पसराहा रेलवे केविन के पास अपराधियों ने उड़ा लिए थे।इधर पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। सीएसपी संचालक से घटना के आलोक में मामले की जांच की जा रही है ।
बिथान: प्रखंड क्षेत्र में होने वाले 8 दिसंबर को पंचायत चुनाव को लेकर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने करेह नदी के पार के गांवों में फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भीक होकर मतदान की अपील की। एसपी ने बताया पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई […]
सुधांशू सिंह रिपोर्टर। दरभंगा जिला के बहेड़ी : त्रिलोकी लाइन होटल पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एक बैठक किया गया। जिसमें बहेरी प्रखंड को दरभंगा निबंध कार्यालय से बेहरा निबंधक कार्यालय में जोड़ने पर विचार किया गया बहेरी प्रखंड वासियों के सभी दलों के लोगों को इस मुहिम में एक साथ होने का […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया मे रविवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का 18वां मंडलीय परिषद बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल का रविवार को होटल नमो बुद्धा रिवर साइड रोड बोधगया में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम झंडोत्तोलन किया गया एवं अमर शहीदों को पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद अमर शहीदों के याद […]