* छौड़ाही अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष पर आपराधिक मुकदमा चलाने व बर्खास्तगी की कर रहे मांग।
* थानाध्यक्ष पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप।
(बेगूसराय) सहायक थाने के बाजितपुर गांव में भूमि विवाद को ले गुरुवार को हुई गोलीबारी की घटना में सीपीएम के तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगने के विरोध में पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, सीपीएम नेता रत्नेश्वर झा, खोदावंदपुर के प्रमुख नेतराम यादव सीपीएम कार्यकर्ताओं के साथ बाजितपुर में घटना स्थल पर धरना पर बैठ गए हैं। धरना दे रहे माकपा नेता छौड़ाही के अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष पर आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग कर रहे हैं।
साथ ही थानाध्यक्ष पर अपराधियों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। धरना दे रहे नेताओं का कहना है छौड़ाही अंचलाधिकारी व थाना अध्यक्ष की अकर्मण्यता के चलते यहां गोलीबारी की घटना हुई है। जिसमें सीपीएम के तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगी है। आधा दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं। पुलिस सूचना के बाद समुचित कार्रवाई की होती तो आज यह गोली कांड नहीं होता। इन नेताओं ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई होने तक धरना पर बैठे रहने की चेतावनी दी है। मौके पर काफी संख्या में सीपीएम कार्यकर्ता भी बैठे हुए हैं।