समस्तीपुर जिला के उजियारपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद द्वारा प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की दिक्कतें ना हो इसे देखते हुए उजियारपुर सांसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा संसदीय क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए 100 क्विंटल चना व 50 क्विंटल गुड़ जिला प्रशासन को कराया गया उपलब्ध। जानकारी देते हुए
भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अपने संसदीय क्षेत्र के 6 विधानसभा में आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराई है जिसे जिला पदाधिकारी के सुपुर्द कर दिया गया आवश्यकता के अनुसार जिला प्रशासन सभी जगह लोगों को उपलब्ध कराएगी।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन से प्रवासी मजदूरों में खुशी है ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की समस्या को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के द्वारा समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे। सांसद नित्यानंद राय के द्वारा क्षेत्र विकास को लेकर कई कार्य किए गए हैं।
2,344 total views, 2 views today