विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन बाजार से एक ऐसे मामला सामने आया है
जिसमें पुलिस की पुलिस गिरी साफ दिखाई दे रहा है।
नरहन निवासी मनीष सहनी ने बताया की नरहन बाजार में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर पूरे शहर में पाइप डालने के लिए गड्ढा खोद दी गई है।
मनीष सहनी फोटो।
कल देर शाम वो अपने घर के सामने बाईक लगाकर घर के सामने खड़े थे ।तभी एक स्कॉर्पियो बिना नंबर का गाड़ी आई और मनीष से बाइक को साइड करने के लिए कहा गया मनीष ने बाइक को अपने ओर झुका कर उन गाड़ी में सवार लोगों को रास्ता क्लियर करवाया, मनीष ने सिर्फ इतना कहा कि सर गाड़ी जल्दी निकाल लीजिए।
फिर क्या हुआ।
गाड़ी में सवार लोगों ने सबसे पहले गाड़ी को निकालें आगे जाने के बाद गाड़ी को रोककर गाड़ी से निकले 4 लोगों ने मनीष कुमार पर टूट पड़े। मनीष कुमार को पिटते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई।
उतना ही देर में मनीष की बहन रानी कुमारी वहां पहुंची और उनको खरी-खोटी सुनाने लगी।
रानी ने यह कही कि आपने बिना वजह मेरे भाई को मारे हैं आपको ऐसे जाने के लिए नहीं देंगे पहले माफी मांगो उसके बाद जाने देंगे इतना ही देर में भीड़ में खड़े लोगों ने कहा कि यह विभूतिपुर थाना का पुलिस बल है तो रानी ने कहा कि आप पुलिस वाले हो कैसे मान लें आप एक तो बिना नंबर प्लेट का गाड़ी में सवार हो और दूसरी सिविल ड्रेस में हो उसके बाद भी आप बेवजह किसी भी व्यक्ति को मार नहीं सकते हैं जब तक रानी गई वो अपने घर से मोबाइल लाने के लिए तब तक चारों पुलिसकर्मी वहां से फरार हो गया।
बात यहीं खत्म नहीं होती है हालांकि सारे घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो रही थी इससे अनभिज्ञ थे पुलिस कर्मी।
रानी कुमारी ने बताई कि घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को दूरभाष पर घटना की सूचना दी उसके बाद विभूतिपुर थाना अध्यक्ष कृषि चंद्र भारती रानी कुमारी के मोबाइल पर फोन किए और बात की उन्होंने कहा कि मैं तो थाना पर हूं मैं कैसे आपके भाई को पिटाई किया रानी ने विभूतिपुर थाना अध्यक्ष को जानकारी दी कि आपके थाना के एएसआई कैलाश राम, योगेंद्र यादव ,रामेश्वर राम, भोगेंद्र ,थे रानी ने ये भी कही कि मैं उन्हें बाय फेस पहचानती हूं नाम से नहीं जानती हूं घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने उनका नाम बताया है ।
विभूतिपुर थाना अध्यक्ष कृषि चंद्र भारती ने बताया की छोटी मोटी बात को लेकर इतना उतबला नही होना चाहिए।
सिविल ड्रेस में था बात सही है लेकिन सभी लोग जानते है पुलिस बल को।
वही रानी ने बताई की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, डीजीपी बिहार को लिखित आवेदन देने की बात कही हैं।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया मे आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरिष्ठ नेता जहानाबाद के पूर्व सांसद नेता डॉक्टर अरुण कुमार के साथ आज गया जिला के बेलागंज प्रखड़ में आगामी एम एल सी चुनाव में लोजपा प्रत्याशी सतेन्द्र शर्मा की जीत सुनिश्चित करने हेतु लोजपा कार्यकताओ एव पंचायत चुनाव में जीते हुए जनप्रतिनिधियों […]
वंदना कुमारी की रिपोर्ट। गढ़पुरा: प्रखंड सभागार में बुधवार को विशेष मेगा कैंप का आयोजन को लेकर बीडीओ आफताब आलम की अध्यक्षता बैठक हुए बीडीओ ने पिछले कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की संमीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण में गति लाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट । गया:- जदयू के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद , महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल,गया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय मांझी ,पूर्व विधान-पार्षद मनोरमा देवी पूर्व विधायक विनोद यादव, अजय पासवान, कृष्णनंदन यादव , पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा, अरुण कुमार राव राज्य परिषद् सदस्य, मुनेश्वर सिंह , कुण्डल वर्मा और जदयू पार्टी के तमाम […]