बहेडी़ प्रखंड के गंगदह शिवराम पंचायत के गंगदह ग्राम के मुख्य मार्ग पर दो से तीन फीट पानी बिना बारिश का हमेशा लगा रहता है जिससे परेशान होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को आज लगभग दो से तीन घंटा तक जाम कर दिया ।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि 200 मीटर तक लगातार 2 से 3 फिट तक पानी हमेशा लगा रहता है जिससे पूरे ग्रामीण उसी मुख्य मार्ग से निकलते हैं लेकिन पानी के वजह से पूरे ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया है आक्रोशित ग्रामीणों ने विभागीय सभी कार्यालय में आवेदन देकर थक चुके थे अंत में उन्हें कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया तो आक्रोशित होकर मुख्य सड़क को जाम कर बैठा गए
मुख्य सड़क जाम की सूचना सुनते ही
अंचलाधिकारी श्री विमल कुमार बहेड़ी थाना अध्यक्ष श्री राजन कुमार ने अपने पूरे दलबल के साथ जाम किए हुए स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर आश्वासन दिए की बहुत बहुत जल्द सड़क को मरम्मत कराया जाएगा।
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। खगड़िया/ बेलदौर : गस्ती नहीं होने के कारण बेलदौर बाजार में लगातार दो दिनों से मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना का सिलसिला जारी है। मालूम हो कि बोबील पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी स्वर्गीय काशी सिंह के 45 वर्षीय पुत्र उपेंद्र सिंह ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के महिनाथ नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से फाइबर ब्लॉक से बने सड़क धराशाई होने के कगार पर है । मालूम हो कि मेहिनाथ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में मुख्य सड़क हीरा साह घर से लेकर मनोज मंडल घर होते […]
जय चंद्र कुमार/खगड़िया खगड़िया जिला के महेसखुट पसराहा के बीच एन एच 31पितुझिया ढाला के समीप बुधवार देर रात वाइक सवार की मौत होने की सूचना है।अज्ञात बाहन की चपेट में एक वाइक सवार की मौके पर मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पसराहा पुलिस को […]