विद्युत पोल में स्कॉर्पियो से धक्का मारकर पोल को तोड़ देने के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने गाड़ी एवं गाड़ी चालक को पकड़ लिया और ग्रामीणों ने कहने लगा पहले विद्युत पोल को सही करवाओ उसके बाद जाने देंगे इसी दौरान उसी गांव के गाड़ी चालक के रिलेटिव आकर उन्होंने कहा कि गाड़ी एवं चालक को जाने दें विद्युत पोल को ठीक करवा दिया जायेगा।
बताते चले कि घटना लगभग 15 दिन पूर्व की है ।
विद्युत पोल में धक्का मारने वाले हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव निवासी थे। हालांकि इस घटना की सूचना दुधपुरा विद्युत विभाग के जेई अजीत कुमार को दी गई थी जेई अजीत कुमार ने कहा कि ठीक हो जायेगा गाड़ी वाले को जाने दे।
बरहाल अब तक विद्युत पोल ठीक नहीं की गई पोल सिर्फ तार पर टिकी हुई है कभी भी तेज आंधी बारिश आने के पश्चात पोल गिर सकता है। और कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है ।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखते हुए पंचायत के सरपंच ने कई बार विद्युत विभाग को दूरभाष पर सूचना दिया बावजूद अब तक विद्युत विभाग से उस पोल को ठीक नहीं करवाई गई है ग्रामीण विद्युत पोल तार पर लटकाने के कारण हादसा महसूस कर रहे हैं वहीं विद्युत विभाग पदाधिकारी मुख दर्शक बने हुए हैं किसी भी समय अप्रिय घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है लोगों ने टूटे हुए विद्युत पोल को बदलवाने की मांग किया है।
बिथान :- प्रखंड क्षेत्र के पुसहो गांव के 111 बर्षीय समाजसेवी सीताराम यादव के असामयिक निधन हो जाने की सूचना मिलते ही बिथान प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने समाजसेवी सीताराम यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। समस्तीपुर में अपराध की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार के द्वारा मुफ्फसील थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मुफ्फसील थाना क्षेत्र के भुईधारा में गोलू उर्फ अविनाश अपने […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आईटी सहायक को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए बेलदौर थाना लाए। मालूम हो कि सोमवार को करीब 2:30 बजे बेलदौर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, एसआई महानंद चौधरी, राजीव कुमार उक्त स्थल पर पहुंचकर आईटी सहायक को कार्यालय से गिरफ्तार किया। मालूम हो कि करीब […]