विद्युत पोल में स्कॉर्पियो से धक्का मारकर पोल को तोड़ देने के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने गाड़ी एवं गाड़ी चालक को पकड़ लिया और ग्रामीणों ने कहने लगा पहले विद्युत पोल को सही करवाओ उसके बाद जाने देंगे इसी दौरान उसी गांव के गाड़ी चालक के रिलेटिव आकर उन्होंने कहा कि गाड़ी एवं चालक को जाने दें विद्युत पोल को ठीक करवा दिया जायेगा।
बताते चले कि घटना लगभग 15 दिन पूर्व की है ।
विद्युत पोल में धक्का मारने वाले हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव निवासी थे। हालांकि इस घटना की सूचना दुधपुरा विद्युत विभाग के जेई अजीत कुमार को दी गई थी जेई अजीत कुमार ने कहा कि ठीक हो जायेगा गाड़ी वाले को जाने दे।
बरहाल अब तक विद्युत पोल ठीक नहीं की गई पोल सिर्फ तार पर टिकी हुई है कभी भी तेज आंधी बारिश आने के पश्चात पोल गिर सकता है। और कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है ।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखते हुए पंचायत के सरपंच ने कई बार विद्युत विभाग को दूरभाष पर सूचना दिया बावजूद अब तक विद्युत विभाग से उस पोल को ठीक नहीं करवाई गई है ग्रामीण विद्युत पोल तार पर लटकाने के कारण हादसा महसूस कर रहे हैं वहीं विद्युत विभाग पदाधिकारी मुख दर्शक बने हुए हैं किसी भी समय अप्रिय घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है लोगों ने टूटे हुए विद्युत पोल को बदलवाने की मांग किया है।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत हनुमान नगर गांव में बास डीह जमीन को लेकर मारपीट की घटना बीते बुधवार को हुई थी। मालूम हो कि उक्त मामले को लेकर उक्त पंचायत के जनप्रतिनिधि समस्या को निष्पादन करने को लेकर एक महापंचायत किया। जिसमें उक्त पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय […]
सतीश यादव रिपोर्टर रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 40 वर्षीय महिला ने अपने ही गांव के युवक पर छेड़खानी करने को लेकर पुलिस पदाधिकारी के यहां दी आवेदन। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय महिला ने बताई की कुंदन कुमार दास विपिन कुमार दास उनके घर में जबरदस्ती घुसकर चाकू […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट बेलदौर थाना का औचक निरीक्षण खगड़िया एसपी अमितेश कुमार ने किया। वही औचक निरीक्षण करने से थाना कर्मी में हड़कंप मचा गया। बताते चलें कि खगड़िया एसपी थाना में प्रवेश किए तो थाना में लगे सरकारी मोटरसाइकिल का रखरखाव को देखकर थाना में कार्यरत मुंशी पर भड़क उठे, तब उन्होंने बेलदौर […]