रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत सिंधिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर मैआन निवासी मोहम्मद इस्लाम ने बताया की गांव के ही
मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद अरमान, नजबूल खातून ,मुमताज खातून, उज्जाला खातून, पर एक रायकर घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए जान मारने की नियत से मोहम्मद नौशाद अपने हाथ में लिए फरसा से सर पर जान मारने की नियत से चला दिया। जिससे उसका सर फट गया खून बहने लगा और बेहोश हो गया
मारपीट के दौरान एक की पैर टूट गया।तीन लोगों का सर फट गया सभी का ईलाज प्रथमिक स्वास्थ केंद्र में हुई।
इसी क्रम में घर में रखा बक्सा मैं 13000 रुपैया सोने का चेन दो भरी के 65000 रुपैया लेकर लाठी डनटा, रोड से मार कर गाली गलौज करते हुए फरार हो गया ।
मोहम्मद इस्लाम ने बताया इसके पूर्व मोबाइल पर धमकी दिया था ।कहां कफन का इंतजाम करवा कर रखो कब्र में दफना दिया जाएगा। जिसका सीडी पदाधिकारी को प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने मोबाइल लोकेशन की जांच करते हुए थानाध्यक्ष सिंधिया द्वारा छूटे हुए धारा लगवाने की मांग की है।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया :- एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में पूर्ण शराबबंदी का लाख दावा कर रहें हैं तो वहीं बिहार में शराबबंदी का पालन करवाने वाली पुलिस खुद शराब पीने के जुर्म में जेल जा रही है। यह मामला खगड़िया जिले के नगर थाना का है। नगर थाना में पदस्थापित […]
सहरसा से सुभाष राम की रिपोर्ट। सहरसा-पतरघट प्रखंड क्षेत्र में बारिश की पानी घर में घुस जाने से ग्रामीण को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मामला पस्तपार ठाढी वार्ड नंबर 9 का है जहां पर बारिश के पानी लगभग एक दर्जन से अधिक घर में पानी घुस गई ग्रामीणों की मानें तो प्रशासनिक […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट समस्तीपुर:- प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक की नियुक्ति हेतु बीपीएससी द्वारा जारी विज्ञप्ति में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (Ncte) एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम (rte-2009)के प्रावधानों की धज्जियां उड़ा कर टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों को परीक्षा से वंचित करने का कुचक्र रचा गया है, जबकि प्रधान शिक्षक /प्रधानाध्यापक पद पर टीईटी एसटीइटी उत्तीर्ण […]