मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के महत्वकांक्षी योजना हर घर जल नल योजना के तहत रोसड़ा
प्रखंड अंतर्गत चकथात पुरब पंचायत के गोविन्दपुर वार्ड नंबर 5 में लगभग 200 परिवार को स्वच्छ पानी आज से मिलना चालू हो गया ।
वही वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य महजदी खातुन ने बताई की पंचायत में सबसे पहले वार्ड नंबर 5 में लोगो को स्वच्छ पानी अब मिलेगा साथ ही उन्होंने ये भी कहा की वार्ड नंबर 5 में 14,98,400 की लागत से वार्ड के सभी लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया की जा रही है।
सरकार द्वारा चलाए गए हर योजना की लाभ वार्ड नंबर 5 के सभी लोगों को मिल रहा है।
इस मौके पर वार्ड सदस्य महजदी खातुन , वार्ड सचिव तैकिर रहमान, मोहम्मद कमर आलम, मोहम्मद गुलाम नबी आजाद, बबलू शर्मा ,बेचन शर्मा, मोहम्मद उबेश, मोहम्मद फैसल उपस्थित थे।
जमुई :- सिकंदरा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में दहेज लोभियों के हत्थे चढ़ गई नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शव को कमरे में बंद कर सभी ससुरालवाले फरार हो गए। पड़ोसियों द्वारा किसी तरह घटना की जानकारी नवविवाहिता के मैके वाले को दी उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस […]
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड के आरआरबी-एनटीपीसी की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए पस्तपार बजार को चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की जाने से जहां कई ट्रक एवम बस को रोकी गई है, वहीं अलग-अलग कई बस टेम्पु, गाड़ी को खड़ी करना परा हालांकि, सुबह से 7 बजे से लेकर 11.06 बजे […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट इलाज के दौरान 11 माह के दूध मुहा बच्चे का मौत हो जाने से परिवारों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत कुम्हरेली गांव निवासी मोहम्मद बोकू के पुत्र मोहम्मद इकबाल ने आवेदन में जिक्र किया है कि बीते तीन-चार 22 से […]