मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के महत्वकांक्षी योजना हर घर जल नल योजना के तहत रोसड़ा
प्रखंड अंतर्गत चकथात पुरब पंचायत के गोविन्दपुर वार्ड नंबर 5 में लगभग 200 परिवार को स्वच्छ पानी आज से मिलना चालू हो गया ।
वही वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य महजदी खातुन ने बताई की पंचायत में सबसे पहले वार्ड नंबर 5 में लोगो को स्वच्छ पानी अब मिलेगा साथ ही उन्होंने ये भी कहा की वार्ड नंबर 5 में 14,98,400 की लागत से वार्ड के सभी लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया की जा रही है।
सरकार द्वारा चलाए गए हर योजना की लाभ वार्ड नंबर 5 के सभी लोगों को मिल रहा है।
इस मौके पर वार्ड सदस्य महजदी खातुन , वार्ड सचिव तैकिर रहमान, मोहम्मद कमर आलम, मोहम्मद गुलाम नबी आजाद, बबलू शर्मा ,बेचन शर्मा, मोहम्मद उबेश, मोहम्मद फैसल उपस्थित थे।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत के दुर्गा स्थान रोड अवस्थित अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजित की गई । उक्त बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव नंदन कुमार की अध्यक्षता में कि गई। मालूम हो कि इस बैठक में संगठन पर मजबूती पर विशेष जोड़ दिया गया […]
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। बेलदौर थाना क्षेत्र के थलाह मोर पुल के समीप पिता समेत दो बच्चे के साथ नहाने के लिए गया था, करीब 1 बजे नहाने के दौरान दो बच्चे काफी गहरे पानी में चला गया। जिनसे उनकी मौत दम घुटने से हो गई। जानकारी के मुताबिक सदलपुर मुंगेर गांव निवासी […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चार जगह वैक्सीनेशन का शिविर लगाया गया है ।मालूम हो कि आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर, बोबिल पंचायत के सिकंदरपूर गांव मैं मोबाइल चलंत टीम एवं मालि पंचायत में वैक्सीनेशन का शिविर लगाया गया।वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]