समस्तीपुर।भारत और चीन के बीच गेलावन घाटी स्थित पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिक और चीनी सैनिकों के बीच झड़प में भारत ने 20 सैनिकों को खो दिया उसमें एक सैनिक समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार सिंह भी शामिल है वीर सपूत की शहादत की जानकारी मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। जो बिहार रेजीमेंट में कार्यरत था।
अमन की शहादत की खबर परिवार वाले और ग्रामीणों को मंगलवार को देर रात मिली। जब भारत चीन बॉर्डर से ही भारतीय सेना के किसी अधिकारी ने फोन से शहीद होने की खबर घरवालो को दिया। इस संबंध में प्रशासन ने बताया कि शहीद जवान की पार्थिव शरीर आने की सूचना नही हैं।
सूचना मिलते ही प्रशासन शहीद जवान के घर जाएंगे। इधर गांव में अपने बेटे की शहादत होने की सूचना मिलते ही चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के लोगों और ग्रामीणों को अपने घर के चिराग के खोने के गम है वही शहीद होने की खबर से जिला भी गमगीन हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहीद सैनिक अमन कुमार सिंह की शादी एक साल पहले पटना जिले के बाढ़ के राणा विद्या गांव में हुई थी।
अमन की शहादत पर जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता और सुल्तानपुर गांव के भाई रणधीर ने बताया कि चीन बॉर्डर पर अपने गांव के लाल के शहादत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा है परिवार के लोग बेसुध हो गए हैं। अमन की शहादत की खबर जैसे ही चारों ओर फैली आसपास के लोगों का हुजूम शहीद सैनिक के घर पर जुट गया है।
ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर। नरपतगंज : मंगलवार को पुड़े बिहार समेत नरपतगंज प्रखंड कार्यालय में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव जी के आह्वान पर उनके सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओ ने बिहार से बाहर फंसे मजदूरों के बिहार वापसी के लिए एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें सभी कार्यकर्ता […]
न्यूज क्रेडिट:- कवि पंकज पांडेय समस्तीपुर रोसड़ा:- स्थानीय रामप्रसाद पूर्वे महिला महाविद्यालय में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस समारोह में महाविद्यालय के वरीयतम प्राध्यापक सह उपप्राचार्य प्रो० केवल कुमार सिंह, प्रो० संजय कुमार नायक (अन्तु विज्ञान) एवं आदेशपाल राम चन्द्र साहु के सेवा निवृत्ति के अवसर […]
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के चकमहुली गांव से मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि देहज को लेकर हत्या कर दिया गया है । बता दें कि सहदेव शर्मा अपने ही पत्नी काजल कुमारी को हत्या कर दिया और साक्ष को छुपाने के लिए अध्यजली शव को गन्ने के खेत मे […]