जिला के गोगरी अनुमंडल के सर्किल नंबर एक के पसराहा थाना के थानाध्यक्ष ने समकालीन अभियान के तहत विरवास घाट के पास दस लीटर देशी शराब (देशी महुआ शराब) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से काले रंग के पिट्ठू बेग में दो पीले रंग का पांच लीटर के डब्बा से शराब बरामद किया गया।
गिरफ्तार कारोवारी बेलदौर थाना के बारुण गांव निवासी मन्टुन सिंह के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में पहचान हुई है।
पसराहा थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान विरबास घाट के समीप एक बजाज सी टी-100 मोटरसाइकिल के साथ 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर मधनिषेध एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।
सुभाष राम की रिपोर्ट। सहरसा । सदर थाना क्षेत्र के सर्वा ढाला के मधेपुरा रेलवे लाइन ट्रैक के समीप एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद की है। वही मृतक व्यक्ति के शरीर पर कई जख्म के निशान पाए गए हैं। स्थानीय लोगों में हत्या की आशंका जताई है। बता दें कि […]
बलवंत चौधरी (सबकी खबर आठों पहर न्यूज) (बेगूसराय) : कई जिला को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ बनने के बाद एक साल भी नहीं चल सका। बनने के बाद ही हुए छोटे छोटे गड्ढे अब बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिसमें गिरकर रोजाना कई वाहन पलट रहे हैं, लोग हाथ […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर पुलिस ने 23 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि बेलदौर पुलिस बीते रात्रि कंजरी पंचायत के बड़ी तिरासी गांव निवासी किशुन देव चौधरी के करीब 55 वर्षीय पुत्र माधो चौधरी को गिरफ्तार गांव से ही किया। मालूम हो कि […]