जिला के गोगरी अनुमंडल के सर्किल नंबर एक के पसराहा थाना के थानाध्यक्ष ने समकालीन अभियान के तहत विरवास घाट के पास दस लीटर देशी शराब (देशी महुआ शराब) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से काले रंग के पिट्ठू बेग में दो पीले रंग का पांच लीटर के डब्बा से शराब बरामद किया गया।
गिरफ्तार कारोवारी बेलदौर थाना के बारुण गांव निवासी मन्टुन सिंह के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में पहचान हुई है।
पसराहा थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान विरबास घाट के समीप एक बजाज सी टी-100 मोटरसाइकिल के साथ 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर मधनिषेध एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया : एसडीपीओ पुष्कर कुमार ,नगर थाना प्रभारी किंग कुंदन,भाजपा के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी अजय झा एवं अन्य की उपस्थिति में मुआयना किया गया । आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति वाले वेंडरों को प्रवेश सुनिश्चित कर आपूर्ति व्यवस्था बहाल की गई साथ ही साथ नगर परिषद द्वारा इन प्रभावित क्षेत्रों का […]
सुभम कुमार / नालन्दा लहेरी थाना क्षेत्र के अतिसुरक्षित इलाका सर्किट हाउस के समीप दिनदहाड़े युवती पर हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस केस को सुलझाते हुए युवती के प्रेमी समेत 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी डॉ शिवली नोमानी ने बताया कि युवती का साजन कुमार नामक […]
रोसडा़ :-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद रोसरा का 22 वां अंचल सम्मेलन समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमे एक आम सभा का आयोजन कॉ रामबाबू यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । सभा की शुरुआत से पहले पूरे सोनुपुर पंचायत में मोटरसाइकिल रैली निकाली जिसमे सैकड़ो कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ ,महंगाई को दूर भगाओ , महंगाई […]