नेता न्यूज बिहार भारत राजद रेफर सड़क दुर्घटना समस्तीपुर स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर

सड़क दुर्घटना में राजद नेता सत्यविन्द पासवान समेत कई घायल। स्वास्थ्य उपकेंद्र हसनपुर ने किया रेफर।

सतीश यादव / हसनपुर / रिपोर्टर।
  छौड़ाही-हसनपुर पथ के राजोपुर गांव के निकट शनिवार को समस्तीपुर जिला के वरिष्ठ  राजद नेता सत्यविन्द पासवान, जिला महासचिव ललन यादव और तीन अन्य  नेता सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया,जिसे हसनपुर  स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया।

 

बताते चलें कि पिछले दिनों हसनपुर में मारे गए पान मसाला व्यवसाई के परिजनों से मिलने  जा रहे थे। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि गाड़ी में सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए दुर्घटना के कारण में बताया गया कि ड्राइवर को नींद आ गया और ड्रावर सन्तुलन खो दिया  जा कर  पेड़ में टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सत्य विन्द पासवान, व ललन यादव को देखने के लिए हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समर्थको का काफी भीड़ लग गई ।

 

 2,777 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *