खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल-बेलदौर पीडब्ल्यूडी पथ के रोहियामा गांव में सोमवार को एक मक्का लोड 6 चक्का ट्रक पलट जाने से एक बालिका की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
जबकि एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गया जिंदगी और मौत से जूझ रही है । मृतक की पहचान भैंसा डीह निवासी मिथिलेश चौधरी के 7 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी के रूप पहचान की गई हैं जबकि रोहियामा निवासी राजेन्द्र उर्फ गुड्डू चौधरी के 5 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया में भर्ती कराया गया है।
इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रोहियामा गांव के समीप सड़क को जाम कर दिया हालांकि बेलदौर सीओ अमित कुमार के समझाने के बाद सड़क जाम टूटा। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ट्रक बेलदौर से 320 बोरा मकई का लाद कर जीरोमाइल की तरफ जा रहा था। इसी क्रम में ट्रक चालक ने एक ट्रैक्टर को रोहियामा गांव के उदय साह के घर के समीप टर्निंग के पास ठोकर मार कर भाग रहा था। इसी दौरान रोहियामा कसरैया पुल के समीप टर्निंग के पूर्व ट्रक एक घर के निकट पलट गया।
पलटने के दौरान दो बच्ची भी उक्त ट्रक के नीचे दब गई। जब तक ग्रामीणों के द्वारा दोनों को ट्रक के नीचे से निकाला जाता तब तक एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि एक घायल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया है। जहां उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है, जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
सूचना पर पहुंचे सीओ अमित कुमार एवं बेलदौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया।
वही ट्रक चालक भागने में सफल रहा। जबकि उपचालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पहले पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इधर घटना के बाद घटना स्थल पर लोंगों की भीड़ जुट गई। दूसरी ओर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है। इस संबंध में सीओ अमित कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये आपदा अनुदान अनुग्रह राशि के तहत मुआवजा दी जाएगी। जबकि घायल को सामूहिक दुर्घटना बीमा के तहत मिलने वाला लाभ दिया जाएगा। इसके तहत घायल को प्रतिदिन अस्पताल में भर्ती होने के हिसाब से प्रथम दिन का ईलाज का खर्च चार हजार तीन सौ रुपये का भुगतान परिजनों को ईलाज के लिए दे दिया गया है ।
अमीत कुमार की रिपोर्ट:- समस्तीपुर रोसड़ा बिहार जाति आधारित गणना 2022 प्रथम चरण के गणना के लिए प्रगणक, पर्यवेक्षक के बीच नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र का वितरण रोसड़ा प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय रोसड़ा में चार्ज पदाधिकारी सह रोसड़ा बीडीओ अनुरंजन कुमार एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया। कुल […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद वार्ड नंबर 17 में नलजल योजना के तहत मिलने वाली पानी से वंचित हैं लोग । बता दें कि वर्ष 2019 में में० कालिका कंट्रक्शन के द्वारा 29 65 245 रुपये के लागत से बन कर तैयार हुआ जिसमे बोरिंग एवं पाइप बिछाया गया […]
मोतिहारी :- जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीकाकरण से संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर किया गया समीक्षा। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश। वही जिलाधिकारी महोदय ने टीकाकरण कार्यो में तेजी लाने निर्देश दिया। उन्होंने आगनबाड़ी सेविका/सहायक, […]