राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।
खगड़िया / बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत के गवास बिन टोली एक मामला सामने आया हैरात्रि में शौच करने गए व्यक्ति की सुबह में खेत में शव पड़ी मिली जिससे पूरेेेे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि शिबू सिंह देर रात्रि में शौच करने के लिए बगल के खेत में गया था। लेकिन सुबह जब लोग शौच करने के लिए जा रहा था तो देखा कि खेत मे एक शव मिट्टी में सना पड़ा हुआ है। शौच करने गए ग्रमीणों ने पुनः गांव आ कर ग्रमीण को खेत में शव होने की सूचना दी।
2,745 total views, 3 views today