* बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के वावजूद भी 90% वाहन चालक दिन में ही शराब पी कर ड्राइवर करते हैं वाहन।
* बिहार में कई वाहन चालकों के पास नहीं है ड्राइविंग लाइसेंस
* बिहार में 18 वर्ष से कम उम्र के लोग भी टेंपो ई रिक्शा चलाते नजर आते हैं।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के सहरचिया गांव स्थित चौक पर बोलेरो और टेंपो में आमने सामने टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है की दोनो गाड़ी का ड्राईवर नशे के हालत में थे गाड़ी टक्कर होने के बाद दोनों ड्राईवर एक दूसरे पर टूट पड़ा दोनों को झगड़ते देख चौक पर लोगो का भीड़ लग गया।
लोगो द्वारा दोनो गाड़ी के ड्राईवर से पूछे जाने पर बताया बोलोरो के ड्राइवर हसनपुर थाना क्षेत्र के महदीपुर का बताया तो वही टेंपो के ड्राइवर सिंघिया थाना क्षेत्र के रहने वाले बताएं गए दोनों की लापरवाही के कारण आज दर्जनों भर पैसेंजर बाल बाल बचे।
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में शवदाह करने के बाद श्मशान से घर लौटने के दौरान भीषण नाव हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार 6 लोगों की डूबकर मौत होने की संभावना जताई जा रही है, फिलहाल 3 लोगों के मौत की ही पुष्टि हुई है। ग्रामीणों ने 3 लोगों का शव नदी से […]
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। बेलदौर थाना क्षेत्र के सुखाय वासा के समीप जमीनदारी बांध पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने पति, पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की। मालूम हो कि बीते 8 जुलाई को पति पत्नी खगड़िया से इलाज करवा के लौटने के दौरान संध्या के करीब 9 बजे तीन नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट […]
छपरा/ बिहार ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा शहर के जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा। इस वैश्विक महामारी में मानवता के नाते कईसे समाज सेवी संस्थान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे। राजेन्द्र स्टेडियम में अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए आ रहे प्रवासियों को भी भोजन दिया जा रहा है […]