* डीजल पेट्रोल की बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का किया गया पुतला दहन।
समस्तीपुर / रोसड़ा : पेट्रोल डीजल की लगातार मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने हेतु ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले मोहम्मद नवाब के नेतृत्व में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन भाकपा कार्यालय के समक्ष किया गया |सभी कार्यकर्ताओं ने बेतहाशा डीजल मूल्य वृद्धि को किसान विरोधी बताया, वर्तमान सरकार जिस तरह से निजी करण के दौर में आगे बढ़ रही है उनका पकर उत्पादन पर से उठ गया है, सरकार जल्द डीजल पेट्रोल पर से मूल्य वृद्धि वापस लें ,अन्यथा देशभर में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
पुतला दहन कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुर्दाबाद ,बेतहाशा मूल्यवृद्धि वापस लो आदि के नारे लगे |कार्यक्रम में मोहम्मद जुबेर, रामचंद्र यादव ,धर्मेन्द्र महतो रुमल यादव, सहदेव महतो ,गौरव शर्मा ,मोहम्मद अदालत,धर्मेन्द्र महतो, रामबाबू राऊत मेहदी हसन आदि शामिल थे।
चंदन कुमार की रिपोर्ट। कानपुर :- देश में तंबाकू उत्पादों के सेवनकर्ता 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा न करें तो इतने रुपयों से हम पांच लाख बच्चों को कुपोषण मुक्त कर सकते हैं कोरोना के नए जानलेवा वेरिएंट्स का शिकार नहीं बनना चाहते हैं तो तंबाकू को अभी और आज छोड़ें और […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के परोड़िया उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक कन्हैया पासवान की अध्यक्षता में वर्ग नवम और वर्ग दशम छात्र छात्राओं के द्वारा बाल सांसद का गठन किया गया बैठक आयोजित कर लोकतांत्रिक नियमों का पालन करते हुए विद्यालय की विधि व्यवस्था स्वच्छ वातावरण में संचालन […]
सतीश यादव / हसनपुर / रिपोर्ट। समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बाजार के हाई स्कूल के निकट पान मसाला और ठंडा व्यवसाई राम लखन चौधरी को गोली मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। बता दें कि राम लखन चौधरी पान मसाला व ठंडा का कारोबारी है। जो दुकान बंद कर अपने […]